यह भी पढ़ें – पसलियों के दर्द से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय. अच्छी किस्म की पत्ती ले – चाय तैयार करने से पहले आप इस बात को निश्चित कर ले, कि आप जिस चाय पत्ती का उपयोग कर रहे हैं। उसकी किस्म अच्छी हो। ताकि वह सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होगी।
उचित मात्रा में डालें दूध- चाय में दूध कम डालना चाहिए। क्योंकि दूध में मौजूद लेक्टोज से एलर्जी हो सकती है। हां अगर आप पैकेट या पाउडर के दूध की जगह ताजा और गाय या भैंस का दूध इस्तेमाल करते हैं। तो आप ज्यादा भी डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – चिपचिपे और दो मुंहे बालों से निजात पाने के लिए करें यह उपाय. गुड़ का उपयोग करें – चाय तैयार करने के लिए आप चीनी की जगह गुड़ का उपयोग करें। क्योंकि गुड़ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आप इसमें तुलसी का उपयोग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – नाशपाती में होते हैं पर्याप्त मात्रा में विटामिन और प्रोटीन, सेहत के लिए इस तरह फायदेमंद. चाय में यह चीजें भी डालें- चाय को सेहतमंद ओर इम्यूनिटी बूस्टर बनाने के लिए आप चाय में अदरक, इलायची, लौंग, दालचीनी, तुलसी आदि डालें और खूब उबालकर इसको छानकर पीएं। यह चाय आपके शरीर के लिए फायदेमंद रहेगी।
यह भी पढ़ें – त्वचा में कसावट और ग्लो लाने के लिए घर में करें यह आसान उपाय. सही समय पर पीएं चाय – चाय किसी भी वक्त नहीं पीना चाहिए। अगर आप सुबह चाय पी रहे हैं। तो खाली पेट चाय नहीं पीएं। इसके पहले बिस्किट या कुछ भी खाएं और रात को सोने से पहले भी चाय का सेवन नहीं करें।दोपहर में आपकी आदत चाय पीने की है। तो पी सकते हैं लेकिन खाली पेट चाय नहीं पिए।