बिना दवा के माइग्रेन का इलाज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ढेर सारा पानी या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को पिएं। यह देखा गया है कि डीहाइड्रेशन होने से सिरदर्द होता है। सुनिश्चित करें कि जिस इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को आप पी रहे हो उसमे चीनी या रंग न मिलाहो क्योंकि इससे सिरदर्द और ज्यादा बढ़ सकता हैं। विटामिन सी युक्त ड्रिंक पीना सबसे बढ़िया होता है। अगर व्यक्ति को डायबिटीज है तो ड्रिंक में कितनी चीनी है इसको जरूर जांच लेना चाहिए।
रिसर्च से पता चला है कि योग करने से सिरदर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। योग एक बहुत पुरानी परंपरा है जिसमे सांस लेने की तकनीक और आसन के माध्यम से दर्द से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इन आसनों और प्राणायामों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। एक प्रमाणित ट्रेनर के मार्गदर्शन में हर दिन दो बार करने से माइग्रेन के दर्द की गंभीरता कम हो जाएगी और भविष्य के माइग्रेन अटैक के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
एक्यूपंक्चर एक ऐसी वैकल्पिक चिकित्सा तकनीक है जिसमे शरीर के प्रेशर पॉइंट की पहचान करके सुइयों को चुभा करके दर्द और माइग्रेन के अन्य लक्षणों को सही करने में मदद की जाती है। स्टडी ने एक्यूपंक्चर को पुराने सिरदर्द से पीड़ित लोगों के लिए दर्द से छुटकारा पाने के लिए सबसे विश्वसनीय वैकल्पिक चिकित्सा तकनीक मानी गयी है। यहां तक कि थ्रोबिंग माइग्रेन के दर्द से पीड़ित मरीज को एक्यूपंक्चरिस्ट के साथ सेशन करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि एक्यूपंक्चरिस्ट भी एक्यूपंक्चर से माइग्रेन के दौरान दर्द से राहत पाने के लिए सबसे सुरक्षित बिना दवा के इस विकल्पों को अपनाने की सलाह देंगे।