स्वास्थ्य

Drug Abuse Day: आपके ब्रेन के आकार को छोटा कर देती है शराब, दिमाग को सामान्य होने में लगते हैं इतने दिन

अगर आपकी शाम शराब के बिना अधूरी रहती है और आप भी रोजान शराब पीते हैं तो यह आपके लिए सावधान होने का समय है। शराब का ज्यादा सेवन आपके समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। हाल ही में हुए शोध के आधार पर वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि अल्कोहल का ज्यादा सेवन ब्रेन के साइज छोटा कर सकता है।

Jun 26, 2023 / 01:17 pm

Jyoti Kumar

अगर आपकी शाम शराब के बिना अधूरी रहती है और आप भी रोजान शराब पीते हैं तो यह आपके लिए सावधान होने का समय है। शराब का ज्यादा सेवन आपके समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। हाल ही में हुए शोध के आधार पर वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि अल्कोहल का ज्यादा सेवन ब्रेन के साइज छोटा कर सकता है। लेकिन बहुत अधिक दिनों पर कम मात्रा में शराब पीने से स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी। इससे फायदा भी मिलता है। पर यह पक्का है कि मध्यम या भारी मात्रा में शराब पीने से मस्तिष्क पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

अगर पीरियड्स मिस हो जाएं तो उसे सामान्य बात न मानें, हो सकते हैं गंभीर कारण



इसके साथ ही शराब पीने के बाद दिमाग को सामान्य होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लग सकता है। इसलिए यह आपके दिमाग के लिए घातक है। ऐसा दावा किया गया है कि जब तक मस्तिष्क ठीक नहीं हो जाता तब तक यह पीने की इच्छा को कम करने में सक्षम नहीं होता है।

शराब का शरीर पर पड़ने वाला प्रभाव
डॉक्टर के अनुसार, शरीर की एक निश्चित चयापचय की क्षमता होती है। लेकिन अधिक शराब का सेवन करने से मोताबोलिक प्रक्रिया ठीक से नहीं हो पाती है। शराब शरीर पर जल्दी असर करती है। यह पेट के अस्तर के माध्यम से रक्तप्रवाह में अवशोषित हो जाता है। वहां पहुंचने के बाद यह पूरे शरीर के ऊतकों में फैल जाता है। शराब सिर्फ पांच मिनट में आपके दिमाग तक पहुंच जाती है। इसका असर सिर्फ 10 मिनट के अंदर किसी भी व्यक्ति पर शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें

अगर आपके सांस नली में है सूजन, तो हो सकती है ये बीमारी, अटैक से बचाएगी सावधानी



इतने समय तक शरीर में मौजूद रहता है अल्कोहल
डॉक्टर के अनुसार, आपका लिवर अल्कोहल को 20 मिनट के बाद प्रोसेस करना शुरू कर देता है। लीवर हर घंटे में 1 औंस अल्कोहल का चयापचय कर सकता है। शरीर के सिस्टम को छोड़ने में यह लगभग साढ़े पांच घंटे का समय ले सकता है। जबकि शराब यूरीन में 80 घंटे तक और बालों के रोम में तीन महीने तक रह सकती है। शराब का नशा तब होता है जब अल्कोहल का सेवन आपके शरीर की अल्कोहल को मेटाबोलाइज करने और इसे तोड़ने की क्षमता से अधिक हो जाता है।

wine.jpg

ब्रेन फंक्शन होता है प्रभावित
अल्कोहल ब्रेन के फ्रंटल लोब्स को प्रभावित कर सकता है। यह निर्णय लेने और आवेग नियंत्रण जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह हिप्पोकैम्पस को भी प्रभावित करता है। यह स्मृति निर्माण में शामिल होता है। लंबे समय तक शराब के दुरुपयोग से मस्तिष्क के ऊतकों का नुकसान हो सकता है। इससे स्मृति समस्याएं और मस्तिष्क के पूरे कार्यप्रणाली में कमी आ सकती है। इसके अलावा वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम जैसी शराब से संबंधित स्थितियां बन सकती है।

 

यह भी पढ़ें

मोटापा बढ़ाता है खाने के बाद की गई ये गलती, कही आप भी तो नहीं करते ऐसा



इस तरह छुड़ा सकते हैं लत
समय रहते मस्तिष्क पर शराब के हानिकारक प्रभावों को पहचान ले। नशे की आदत को छुडाने के लिए संयम का अभ्यास बहुत जरूरी है। यदि शराब की लत नहीं छूट रही है, तो इस समस्या से निदान पाने के लिए समय रहते थेरेपिस्ट की मदद ले सकते हैं। शराब छोड़ने से मानसिक स्वास्थ्य में कई तरह से सुधार होते हैं।

Hindi News / Health / Drug Abuse Day: आपके ब्रेन के आकार को छोटा कर देती है शराब, दिमाग को सामान्य होने में लगते हैं इतने दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.