scriptDiabetes से परेशान है तो 15 दिन तक करें इस जूस का सेवन और देखें इसके फायदे | Drinking Giloy juice for 15 days is beneficial for diabetes and these things Giloy juice Benefits for health | Patrika News
स्वास्थ्य

Diabetes से परेशान है तो 15 दिन तक करें इस जूस का सेवन और देखें इसके फायदे

गिलोय का आयुर्वेद में बहुत महत्व माना गया है। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है। आइए जानते हैं क्या है गिलोय जूस (giloy juice) के जूस फायदे।

जयपुरNov 11, 2024 / 10:23 am

Puneet Sharma

Giloy juice Benefits for health: If you are suffering from diabetes, then consume this juice for 15 days and see its benefits

Giloy juice Benefits for health: If you are suffering from diabetes, then consume this juice for 15 days and see its benefits

Giloy juice : गिलोय महत्वपूर्ण जड़ी-बूटीयों में से है, जिसे हम तीता लता के नाम से भी जानते हैं। इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जैसे एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी। इन गुणों के कारण गिलोय का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, मधुमेह, जोड़ों के दर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों के उपचार में किया जाता है। गिलोय को आयुर्वेद में अमृत के समान माना जाता है और इसका उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए सदियों से किया जा रहा है।
गिलोय का जूस (Giloy juice) पीने के अनेक लाभ हैं, विशेषकर यदि इसे नियमित रूप से 15 दिनों तक लिया जाए। आइए जानते हैं कि गिलोय का जूस आपके स्वास्थ्य को किस प्रकार से लाभ पहुंचा सकता है।

गिलोय के जूस से होने वाले फायदे : Benefits of Giloy Juice

इम्युनिटी बूस्ट करें

गिलोय का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करता है। नियमित रूप से गिलोय का रस पीने से शरीर की इम्यूनिटी में वृद्धि होती है, जिससे आप विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से सुरक्षित रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Weight loss करने में फायदेमंद है इस फल की पत्तियां, जानें इसके फायदे

डायबिटीज में फायदेमंद गिलोय जूस : Giloy juice is beneficial in diabetes

गिलोय रक्त शर्करा के स्तर को संतुलित करने में सहायक है और यह मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।
बुखार और सर्दी में फायदेमंद

गिलोय में एंटी-फीवर और एंटी-वायरल विशेषताएँ होती हैं, जो बुखार और जुकाम के लक्षणों को कम करने में फायदेमंद होता है।

जोड़ों के दर्द में फायदेमंद

यदि आप जोड़ों के दर्द से परेशान है तो आप गिलोय के जूस का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
तनाव और चिंता को कम करें

गिलोय को आपके ​तनाव और चिंता के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इससे आपकी नींद की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलता है।

पाचन तंत्र को सही रखें
यदि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपके लिए गिलोय के जूस का सेवन लाभकारी हो सकता है। गिलोय का जूस कब्ज, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
हार्ट के लिए फायदेमंद

गिलोय का जूस दिल के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। गिलोय ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें

बच्चों में इन 5 Vitamin की कमी देती है ये संकेत, आपको दिखे तो नहीं करें नजरअंदाज

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Diabetes से परेशान है तो 15 दिन तक करें इस जूस का सेवन और देखें इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो