चेहरे का कालापन दूर करने घर में तैयार करें तरबूज का फेस पैक.
शुगर के रोगी रखें ध्यान- कोरोना महामारी के दौर में ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में उन लोगों को विशेष ध्यान रखनें की जरूरत है। जो शुगर से पीडि़त हैं। इसलिए अगर आपका शुगर लेवल भी अधिक रहता है। तो उसे कंट्रोल कीजिए, ताकि आप अपने आप को सुरक्षित रख सकें।गर्मी के मौसम में बहुत लाभदायक है पुदीना, इस तरह करें रोजाना सेवन.
समय पर लें दवाईयां, परिश्रम करें- अगर आप भी शुगर से पीडि़त हैं, तो समय पर इसकी दवाईयां लेते रहें। इससे शुगर कंट्रोल में रहेगी। शुगर वालों को टहलना भी जरूरी होता है। लेकिन इस वक्त आप बाहर नहीं जा सकते तो घर के अंदर ही थोड़ा बहुत घूमें, इसी के साथ थोड़ा परिश्रम भी करते रहें। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।गर्मी के मौसम में होठों को रखना है गुलाबी तो घर में करें यह उपाय.
नीम और गिलोय का जूस पीएं- नीम और गिलोय ऐसी चीज है जो कड़वी होती है। लेकिन इन दोनों का उपयोग कई प्रकार की दवाईयों के निर्माण में किया जाता है। नीम में एंटी वायरल, फ्लेवेनॉइड्स और ग्लाइकोसाइड्स तत्व पाए जाते हैं जो शुगर को कम करते हैं। इस कारण शुगर के मरीजों को नीम और गिलोय का जूस पीना चाहिए। यह बहुत फायदेमंद है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार है। क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यह ड्रिंक बॉडी को भी डिटॉक्स करता है।