यह भी पढ़ें – बरसात के मौसम में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाया यह टिप्स। दूध की परत लगाएं- आप सोने से पहले अपना चेहरा साफ करें और फिर उस पर दूध लगाएं। कच्चा दूध लगाएंगे तो और भी बेहतर रहेगा और हल्के हाथ से मालिश करें और तब तक मालिश करते रहें जब तक कि त्वचा दूध को सोख ले।
यह भी पढ़ें – वजन बढ़ाना है तो केला, घी और मक्खन का इस तरह करें सेवन। सुबह करें साफ- सुबह दूध सूख जाएगा और चेहरे पर एक परत बन जाएगी। इस परत को आप सुबह उठकर पानी से धोएं । करीब एक सप्ताह तक ऐसा करने से आपको चेहरे में फर्क नजर आएगा और डार्क सर्कल, पिंपल भी दूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – रोजाना खाली पेट पीएं मेथी दाने का पानी। मृत त्वचा को हटाए- चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप और भी कई उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप तिल के तेल को त्वचा पर लगाएं। यह आपके डेड सेल्स को हटाकर नई कोशिकाओं का निर्माण करेगा।
यह भी पढ़ें – मोबाइल के साथ समय गुजारना दिमाग के लिए हो सकता है नुकसानदायक। चावल का इस्तेमाल करें- त्वचा को निखारने के लिए आप चावल का स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप मोटे पिसे हुए चावल दो चम्मच लें और इसे पीस लें। इसमें एक चम्मच सीसम ऑयल मिलाएं। अब स्क्रब तैयार हो चुका है। आप पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से धो लें। फिर स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो कर पोछ ले और सो जाएं। सुबह आपका चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा।