स्वास्थ्य

एंटीबायोटिक्स: अधिक लेने से हो सकता ड्रग फीवर

सामान्यत: सात दिन तक एंटीबायोटिक दवा लेनी चाहिए। लेकिन कुछ बीमारियों में 3-5 दिन तक भी दी जाती है। वहीं टायफायड और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों में दो सप्ताह तक भी दवा खानी पड़ सकती है।

Nov 15, 2020 / 11:39 am

Hemant Pandey

सामान्यत: सात दिन तक एंटीबायोटिक दवा लेनी चाहिए। लेकिन कुछ बीमारियों में 3-5 दिन तक भी दी जाती है। वहीं टायफायड और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों में दो सप्ताह तक भी दवा खानी पड़ सकती है। लेकिन इसमें ध्यान रखें कि कभी भी न तो अपने मन से लें और न ही मन से छोडें। वल्र्ड एंटीबायोटिक वीक 18-22 नवंबर को मनाते हैं।
वायरल, फंगस और सामान्य बुखार में एंटीबायोटिक्स लेने से लाभ नहीं मिलता है। इससे बीमारी दब जाती है लेकिन शरीर के दूसरे अंगों को नुकसान होता है।
कुछ मरीज स्वयं ही मेडिकल स्टोर से अलग-अलग तरह की एंटीबायोटिक ले लेते हैं। ऐसा न करें। इसके रेजिस्टेंस से दूसरी दवाइयां काम नहीं करेंगी।
क ई मरीजों में भ्रम है कि अधिक शक्तिशाली एंटीबायोटिक लेने से ही लाभ मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। बीमारी की जरूरत के अनुसार ही दवा की मात्रा लेने से फायदा होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है।

Hindi News / Health / एंटीबायोटिक्स: अधिक लेने से हो सकता ड्रग फीवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.