15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि आपकी भी आदत है सुबह एक के बाद एक कप चाय पीने की, तो संभल जाएं

खाली पेट गर्म चीजें लेने से बचना चाहिए। इससे एसिडिटी की समस्या होने लगती है। चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक खाली पेट पानी पीने के कई फायदे हैं, इससे पेट की समस्याओं में आराम मिलता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 27, 2023

tea.jpg

आपने अक्सर घर में सुना होगा कि खाली पेट चाय या कॉफी नहीं पीनी चाहिए। कुछ लोगों को खाली पेट चाय या दूध पीने से गैस की समस्या भी हो जाती है, इस स्थिति से बचने के लिए खाली पेट सिर्फ पानी पीएं। इससे पेट को आराम मिलेगा। सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीना चाहिए।

नहीं पीएं चाय और कॉफी
कई लोगों को एक के बाद चाय पीने की आदत होती है। खाली पेट चाय-कॉफी पीने से दिनभर गैस, एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है। इससे कुछ और खाने का दिल नहीं करता है। कमजोरी का एहसास होता होता।

इन पत्तियों का काढ़ा पीएं
सुबह खाली पेट तुलसी, कढ़ी पत्ता, नीम की पत्तियां, अजवाइन या सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा पीते हैं तो इनसे ज्यादा फायदा होगा। इनकी पत्तियों एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में मिलते हैं। ये न केवल शरीर को डिटॉक्स करती हैं बल्कि कई गंभीर रोगों से भी बचाव करती हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।