यदि आपको हड्डियों से जुड़ी समस्याएं बनी रहती हैं तो रुमाली रोटी का सेवन बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है, क्योंकि मैदा जब बनाया जाता है तो उसमें जो प्रोटीन होता है उसे निकाल दिया जाता है। ऐसे में हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लग जाती है। इसलिए हड्डियों को यदि मजंबूत बना के रखना चाहते हैं तो मैदा युक्त चीजों का सेवन कम ही करें।
मैदे का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं। वहीं ये कब्ज, पेट दर्द, पेट में गैस की जैसे अन्य समस्यायों को भी बढ़ा सकता है। इसलिए कम ही इनका सेवन करें।
यह भी पढ़ें: इन फूड्स को चुनने से पहले बरतें ये सावधानी,जरा सी लापरवाही से हो सकती है कई गंभीर बीमारियां
मैदा का ज्यादा मात्रा में सेवन पेट दर्द को बढ़ा सकता है, इससे कब्ज और अपच की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। क्योंकि मैदे में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है और फाइबर की मात्रा न के बराबर। इसलिए रुमाली रोटी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में न करें।
यह भी पढ़ें: रात के खाने को करते हैं स्किप तो हो सकते हैं हार्ट अटैक से लेकर ये गंभीर नुकसान
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।