यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई महिलाओं में हाेने वाला एक सामान्य राेग है। यह बैक्टीरिया, फंगस और वायरस से हाेने वाला एक इंफेक्शन है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई गर्भाशय, किडनी, ब्लैडर या मूत्रमार्ग कहीं भी हाे सकते हैं। कई बार यूटीआई डायबिटीज का भी संकेत हाे सकता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, ताे तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई महिलाओं में हाेने वाला एक सामान्य राेग है। यह बैक्टीरिया, फंगस और वायरस से हाेने वाला एक इंफेक्शन है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई गर्भाशय, किडनी, ब्लैडर या मूत्रमार्ग कहीं भी हाे सकते हैं। कई बार यूटीआई डायबिटीज का भी संकेत हाे सकता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, ताे तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
यह भी पढ़ें
Health tips: बार बार होने वाले छींक के असरदार घरेलू उपचार
वजाइना में दर्द और जलन हाेनावजाइना में दर्द भी महिलाओं में डायबिटीज का एक लक्षण हाे सकता है। कई बार वजाइना में जलन की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। शारीरिक संबंध बनाते समय वजाइना में दर्द हाे, ताे इस लक्षण काे हल्के में न बिल्कुल न लें। साथ ही वजाइना में दर्द और जलन हाेना भी सामान्य नहीं हाेता है।
वजाइना में इचिंग होना
अगर आपकी वजाइना में खुजली हाेती है, ताे इसे हल्के में लेकर नजरअंदाज न करें। कई बार यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनता है। कई मामलाें में महिलाओं में डायबिटीज हाेने पर भी वजाइना में खुजली हाेती है। इसलिए अगर आपकाे लगातार वजाइना में खुजली हाे ताे अपना ब्लड शुगर लेवल जरूर चेक करवाएं। साथ ही वजाइना में ड्रायनेस या सूखापन भी महिलाओं में डायबिटीज का एक लक्षण हाे सकते हैं।
अगर आपकी वजाइना में खुजली हाेती है, ताे इसे हल्के में लेकर नजरअंदाज न करें। कई बार यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनता है। कई मामलाें में महिलाओं में डायबिटीज हाेने पर भी वजाइना में खुजली हाेती है। इसलिए अगर आपकाे लगातार वजाइना में खुजली हाे ताे अपना ब्लड शुगर लेवल जरूर चेक करवाएं। साथ ही वजाइना में ड्रायनेस या सूखापन भी महिलाओं में डायबिटीज का एक लक्षण हाे सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Health tips: ठंड के मौसम में चार चीजों का सेवन जरूर करें
मूड़ स्विंग्सअधिकतर महिलाएं अपने मूड स्विंग से परेशान रहती हैं। मूड स्विंग महिलाओं काे कई कारणाें से हाेता है। इन्हीं में से एक है डायबिटीज। डायबिटीज हाेने पर भी महिलाओं में अकसर मूड स्विंग जैसे लक्षण देखने काे मिलते हैं।