4 करोड़ से अधिक मामले दुनियाभर में डेंगू के होते हैं।
आंकड़ें: सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन
63 हजार मामले देश में डेंगू के आए थे 2022 में
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार।
1. साधारण डेंगू: इसमें ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ता है। सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होता है। कमजोरी लगना, भूख न लगना, जी मिचलाना, गले में हल्का-सा दर्द होना, शरीर पर लाल-गुलाबी रंग के चकत्ते होना है। यह करीब 5 से 7 दिन तक रहता है।
2. डेंगू हेमरेजिक सिन्ड्रोम : इसमें हाई ग्रेड फीवर के साथ ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम: इसमें डेंगू हैमरेजिक बुखार के सभी लक्षणों के साथ ‘शॉक’ की अवस्था लक्षण दिखाई देते हैं। कई बार इस तरह की स्थिति में मल्टीऑर्गन फेल्योर की आशंका रहती है। इसमें लिवर और लंग्स पर असर पड़ सकता है।
इसमें पूर्ण आराम, बुखार के लिए पैरासिटामोल और इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ बहुत सारा पानी या तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है। तेज बुखार में ठंडे पानी की पट्टी रखें। हल्का खाना पेट भर खाएं। कोई भी दर्द की दवा जैसे एस्पिरिन आदि न लें। जानलेवा हो सकता है।
डेंगू से इस तरह कर सकते हैं बचाव
– घर में मच्छर भगाने की मशीन या स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करें। गूगल का धुआं भी मच्छर भगाने में सहायक होता है।
– बाहर जाते समय मच्छर भगाने वाली क्रीम शरीर पर लगाकर जाएं, बच्चों को स्कूल भी यही क्रीम लगाकर भेजें।
मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग करें। इससे मच्छर दूर रहेंगे।
– पूरी बाज़ू की शर्ट व लोअर पहने ताकि पूरा शरीर ढका रहे।
– घर में कहीं पर भी पानी इक_ा न होने दें। कूलर व पानी की टंकी साफ और ढक कर रखें।
कोटा