स्वास्थ्य

Covid care kit : कोरोना काल में आपके घर में जरूर होने चाहिए ये कीट

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोविड केयर किट किस प्रकार से आपके हेल्थ के लिए जरूरी हैं।

Jan 14, 2022 / 11:57 am

Divya Kashyap

Covid care kit : कोरोना काल में आपके घर में जरूर होने चाहिए ये कीट

कोरोना के समय में हर किसी को अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखना जरूरी है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं। ऐसे कौन-कौन से कोविड केयर किट है जो आपके घर में अवश्य होने चाहिए। ताकि जरूरत अनुसार आप उनका प्रयोग कर सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे सारे इक्यूपमेंट के बारे में जानकारी देंगे।
डिजिटल थर्मामीटर –करोना जैसी महामारी के मुख्य लक्षण में बुखार भी शामिल है। इसलिए समय-समय पर अपने बॉडी टेंपरेचर को नापते रहना बेहद जरूरी है। कुछ लोग इसके लिए बार-बार डॉक्टर के पास भी जा रहे हैं जबकि बाहर निकलना सेफ नहीं है। इस काम को आप घर बैठे डिजिटल थर्मामीटर की मदद से भी कर सकते हैं। यह थर्मामीटर एक्यूरेट बॉडी टेंपरेचर बताते हैं।
फेस शील्ड और मास्क —फेस शील्ड का इस्तेमाल करके आप अपने आप को बाकी लोगों तक संक्रमण पहुंचाने और बाकी लोगों के संक्रमण को खुद तक लाने से बच सकते हैं। आप फेस शिल्ड का प्रयोग घर पर भी कर सकते हैं और घर से बाहर जाते वक्त तो यह काफी जरूरी हो जाता है।

ऑक्सीमीटर— खून में ऑक्सीजन की मात्रा चेक करने वाली मशीन। छोटी सी मशीन को उंगली पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें तो ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं। कुछ-कुछ थर्मामीटर की तरह ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि उम्रदराज़ लोगों को तो हर 6 घंटे में अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें

जानें किड़नी पर क्या पड़ता है प्रभाव आपके हाई ब्लड प्रेशर का

सेनिटाइजर— आप सेनिटाइजर का प्रयोग तो जरूर करें। आज के समय में घर हो या बाहर आपको सेनिटाइजर को इस्तीमाल में जरुर शामिल करना चाहिए। यह कोवीड केयर किट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Hindi News / Health / Covid care kit : कोरोना काल में आपके घर में जरूर होने चाहिए ये कीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.