डिजिटल थर्मामीटर –करोना जैसी महामारी के मुख्य लक्षण में बुखार भी शामिल है। इसलिए समय-समय पर अपने बॉडी टेंपरेचर को नापते रहना बेहद जरूरी है। कुछ लोग इसके लिए बार-बार डॉक्टर के पास भी जा रहे हैं जबकि बाहर निकलना सेफ नहीं है। इस काम को आप घर बैठे डिजिटल थर्मामीटर की मदद से भी कर सकते हैं। यह थर्मामीटर एक्यूरेट बॉडी टेंपरेचर बताते हैं।
फेस शील्ड और मास्क —फेस शील्ड का इस्तेमाल करके आप अपने आप को बाकी लोगों तक संक्रमण पहुंचाने और बाकी लोगों के संक्रमण को खुद तक लाने से बच सकते हैं। आप फेस शिल्ड का प्रयोग घर पर भी कर सकते हैं और घर से बाहर जाते वक्त तो यह काफी जरूरी हो जाता है।
ऑक्सीमीटर— खून में ऑक्सीजन की मात्रा चेक करने वाली मशीन। छोटी सी मशीन को उंगली पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें तो ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं। कुछ-कुछ थर्मामीटर की तरह ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि उम्रदराज़ लोगों को तो हर 6 घंटे में अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें