स्वास्थ्य

कोरोना के 7 नहीं अब 9 लक्षण, क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत लिया गया निर्णय

अब लक्षणों में अचानक स्वाद और गंध न सूंघ पाना भी कोरोना के लक्षण में शामिल किया गया है।

Jun 15, 2020 / 02:42 pm

Mohmad Imran

कोरोना के 7 नहीं अब 9 लक्षण, क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत लिया गया निर्णय

नोवेल कोरोना वायरस (Covid-19) के शुरुआती प्रमुख लक्षणों में अब शोधकर्ता सूंघने की क्षमता (Anosmia) के कम होने को भी शामिल कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नए मामलों और लक्षणों (Corona Symptoms) के ठीक से परिलक्षित न होने वाले मामलों में यह कितना उभर कर सामने आ पाता है। दुनिया भर में चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपने शोध के निष्कर्ष में माना है कि स्वरूप सूंघने की क्षमता में कमी को कोविड- 19 का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। केंद्र सरकार ने कुछ हैल्थ प्रोफ़ेशनल्स के एक दस्तावेज़ प्रकाशित किए हैं जिसमें कोविड-19 से संक्रमित होने के लक्षण में स्वाद और गंध के जाने को भी शामिल किया गया है। ‘क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल’ के तहत कोविड- 19 दस्तावेज़ में सात लक्षणों के अलावा स्वाद और गंध के जाने को भी जगह दी गई है। इस प्रकार अब कोरोना संक्रमण के 7 नहीं बल्कि 9 प्रमुख लक्षण हो गए हैं जिसे सरकार की और से मान्यता दी गयी है।
अन्य सात लक्षण हैं
बुखार, खांसी, थकान, सांस लेने में दिक़्क़त, बलग़म, मांसपेशियों का दर्द, जुकाम, गले में खराश और दस्त।
नज़दीकी संपर्क से ही फैलता
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि व्यक्ति से व्यक्ति में संक्रमण नज़दीकी संपर्क के कारण ही होता है. मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के कफ और छींक से संक्रमण फैलता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छींक और कफ से निकले बारीक कण (AEROSOL DROPLETS) ज़मीन और दीवारों पर भी स्थायी रूप से एक तय समय केलिए जम जाते हैं। ऐसे में फर्श या दीवार छूने से संक्रमित होने का ख़तरा रहता है। एक शोध में सामने आया की छींकने से निकलने वाले AEROSOL DROPLETS की रेंज 20से 30 फ़ीट तक भी हो सकती है। 
कोरोना के 7 नहीं अब 9 लक्षण, क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत लिया गया निर्णय
इन लक्षणों को भी न करें नज़रअंदाज़
यूके विश्वविद्यालय (UK University) ने अपने एक शोध में दावा किया है की सूंघने की क्षमता कमजोर पड़े तो हल्के में न लें, यह कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। वहीँ फिलिंडर्स वियवविद्यालय के शोधकर्ताओं का भी कहना है कि केवल खांसने और सांस लेने में तकलीफ ही कोरोना के लक्षण नहीं हैं। अमरीकन एकेडमी ऑफ ओटोलैरिंगोलोजी, राष्ट्र संघ प्रमुख (UNO) और सिर एवं गर्दन के विख्यात सर्जनों ने हाल ही में बताया कि सीओवीआईडी-19 के लक्षणों की आधिकारिक सूची में एनोस्मिया (सूंघने की क्षमता का आशिंक या पूरी तरह नष्ट हो जाना), हाइपोसिमिया और डिस्गेशिया को शामिल किया गया था। ये तीन स्थितियां गंध और स्वाद की इंद्रियों में कमी या पूर्ण नुकसान को संदर्भित करती हैं। हालांकि कोविड-19 के मामलों में यह स्पष्ट नहीं है कि यह लक्षण कितना सामान्य हो सकता है। वहीं एक अन्य शोध अध्ययन में दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने कहा कि 30 फीसदी कोरोना पॉजिटिव रोगियों में सूंघने की क्षमता में कमी पाई गई। ब्रिटिश राइनोलॉजिकल सोसायटी के निदेशक क्लेयर होपकिंस ईएनटी, यूके के निदेशक निर्मल कुमार का कहना है कि ये लक्षण संक्रमित लेकिन कम गंभीर रोगियों (माइल्ड केस) और लक्षण न नजर आने वाले मरीजों में भी देखे गए हैं। कुछ लोगों श्रवण शक्ति कम होने की भी शिकायत की है।
कोरोना के 7 नहीं अब 9 लक्षण, क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत लिया गया निर्णय
आंखों में दर्द होना भी कोरोना का लक्षण
ऐसे ही एक डेटा वैज्ञानिक ने गूगल सर्च पर परिणामों का विश्लेषण कर दावा किया है कि आंखों में दर्द होना भी कोविड-19 का एक और संभावित लक्षण हो सकता है। डेटा साइंटिस्ट और लेखक सेठ स्टीफेंस-डेविडोवित्ज़ने गूगल सर्च पर हाल ही किए गए परिणामों का विश्लेषण कर दावा किया है कि आंखों में दर्द होना भी कोविड-19 का एक और संभावित लक्षण हो सकता है। सेठ स्टीफेंस ने बताया कि इन दिनों कोविड-19 वायरस को लेकर लोग गूगल पर जो कुछ भी खोज रहे हैं वह अध्ययन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं। डॉ. स्टीफेंस का कहना है कि न्यूयॉर्क, मिशिगन, लुइसियाना और न्यू जर्सी अलावा ईरान, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और रूस जैसे देशों में आँखों में जलन और दर्द सूंघ न पाना, स्वाद का पता न चलना और ठीक से सुनाई न पढ़ना के बाद चौथा सबसे ज्यादा खोजा गया कारण था। कोविड-19 से संक्रमित 30 से 60 फीसदी रोगियों में ये लक्षण पाए गए हैं। डेटा वैज्ञानिकों का कहना है की आंखों के दर्द को अब भी इसे स्पष्ट तौर पर कोरोना वायरस का लक्षण घोषित नहीं किया गया है। हालांकि टुडे नाम की एक वैज्ञानिक पत्रिका के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि गुलाबी आंख, या आंखों में खुजली और जलन कोरोनोवायरस रोग का एक दुर्लभ लक्षण हो सकता है।

Hindi News / Health / कोरोना के 7 नहीं अब 9 लक्षण, क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत लिया गया निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.