1. हो सकती है आयरन की कमी
शरीर में आयरन तत्त्व की कमी को एनीमिया रोग कहा जाता है। जिससे थकान, कमजोरी, चक्कर आना जैसी परेशानियां होने लगती हैं। यही समस्या शरीर में कॉपर की कमी होने पर झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि कॉपर की कमी होने पर एनीमिया रोग होने का खतरा भी बढ़ सकता है। आपके शरीर में कॉपर की सही मात्रा होने पर ही आयरन का अवशोषण ठीक से हो पाता है।
2. हड्डियों का कमजोर होना
हड्डियों के कमजोर होने पर चलने-फिरने और काम करने में काफी परेशानी होती है। आपको बता दें कि शरीर में कॉपर की कमी के कारण हड्डियों के कमजोर होने और उनके टूटने का जोखिम भी बढ़ जाता है। यही नहीं कॉपर की कमी ऑस्टिओपोरोसिस जैसी हड्ड़ियो से सम्बंधित बीमारी का कारण भी बन सकती है।
3. मस्तिष्क से जुडी समस्याएं
शरीर में कॉपर की कमी आपके मस्तिष्क पर भी नकारात्मक असर डालती है। मस्तिष्क को ऊर्जा देने वाले कई तरह के एंजाइम द्वारा कॉपर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए शरीर में कॉपर की कमी मैमोरी से जुडी समस्याएं हो सकती हैं।
कॉपर की कमी दूर करने वाले पदार्थ
कॉपर की कमी दूर करने के लिए अपनी डाइट में कॉपर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप डार्क चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, आलू, पालक, बीन्स आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं अपनी डाइट में।