scriptहमेशा शरीर में रहती है थकान और सुस्ती तो हो सकते है ये कारण, न करें अनदेखा | common reason of your constant tiredness and lethargy | Patrika News
स्वास्थ्य

हमेशा शरीर में रहती है थकान और सुस्ती तो हो सकते है ये कारण, न करें अनदेखा

क्या आपको भी हमेशा शारीर में थकान और सुस्ती होती है ? आज के इस आर्टिकल में जानें हमेशा थकावट महसूस करने के कारण और इसका समाधान।

Feb 04, 2022 / 04:25 pm

Divya Kashyap

Cold weather impacts on dementia Patient

डिमेंशिया के मरीज पर ठंड का क्या होता है असर

कोरोना के कारन लोगो के जीवन जीने का तरीका बदल गया है। ऐसे में लोगो को दिन दिन भर ऑनलाइन काम करना एक जगह बैठे रहने की आदत हो गई है इसका नतीजा यह है की लोगो में सुस्ती की आदत हो गई है। बिना बात के थकान महसूस करने का एक मुख्य कारण अंदुरिनी कमजोरी भी हो सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की हमेशा थकावट महसूस करने के पीछे क्या कारण हो सकता है। और साथ ही कैसे आप इससे छूटकारा पा सकते हैं।
एनीमिया

एनीमिया यानि आम बोलचाल की भाषा में जिसे खून की कमी कहते हैं। हमेशा थकावट लगने का एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है। खून में लाल रक्त कणों यानी रेड ब्लड सेल्स की कमी आपके शरीर को थकाती है। इन ब्लड सेल्स का काम आपके फेफड़ों से आक्सीजन लेकर कोशिकाओं तक पहुंचाना है। इनकी कमी से आपको जल्द थकावट और सांस फूलने की प्रॉब्लम हो सकती है। एनीमिया होने के भी कई कारण हैं।
नींद की कमी
नींद की कमी आपके थकावट का एकमात्र कारण हो सकती है । इसके लिए जरूरी है कि आप गहरी नींद ले । रात को सोने से पहले आप ध्यान करें ताकि आपको भरपूर और अच्छी नींद आए।
यह भी पढ़ें

World cancer day: क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

कैसे पाए इससे राहत
नियमित रूप से वॉक और हल्की एक्सरसाइज शुरु करें, इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से होता है। योग, मेडिटेशन और प्राणायाम करें। इससे शरीर और दिमाग ही दोनों चुस्त-दुरुस्त बने रहते हैं। दिनचर्या और लाइफस्टाइल में सुधार लाकर इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।

Hindi News / Health / हमेशा शरीर में रहती है थकान और सुस्ती तो हो सकते है ये कारण, न करें अनदेखा

ट्रेंडिंग वीडियो