scriptछोटा लेकिन फायदे बड़े देता है चीकू, कैंसर जैसी बीमारी में भी फायदेमंद | Chiku khane ke fayde benefits sapota | Patrika News
स्वास्थ्य

छोटा लेकिन फायदे बड़े देता है चीकू, कैंसर जैसी बीमारी में भी फायदेमंद

Chiku khane ke fayde: चीकू स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण फल है। यह एक ऐसा अद्भूत फल है जिसका सेवन आपको कैंसर जैसी बीमारी से बचाने में सहयोग करता है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 02:42 pm

Puneet Sharma

Chiku khane ke fayde

Chiku khane ke fayde

Chiku khane ke fayde: आलू की तरह दिखने वाला चीकू स्वाद और मिठास से भरपूर रहता है। चीकू पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है। चीकू (Chiku khane ke fayde) को कप्पोटा, सापेटा, नोज बेर, सपोड़ीला पल्म आदि नाम से भी जाना जाता है। चीकू स्वास्थ के लिए जादू की तरह फायदा करता है। चीकू में शुगर की मात्रा ज्यादा होने के कारण इससे हमें तुरंत ऊर्जा मिलती है। इसलिए आज हम जानेंगे की की चीकू के फायदे क्या है।

चीकू के फायदे क्या है: Chiku khane ke fayde

कैंसर से बचाव करें चीकू : Chiku can prevent cancer

चीकू का सेवन (Chiku khane ke fayde) हमें कैंसर से बचाने में सहयोग करता है। चीकू में विटामिन-ए और बी होता है और साथ ही एंटी-ऑक्सिडेंट, फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी चीकू में भरपूर होते हैं। जो हमें कैंसर जैसी बीमारी से बचाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए मुंह के कैंसर से बचाने में सहायक है।
यह भी पढ़ें

किस बीमारी ने ली उस्ताद की जान? जानें!

दिमाग के लिए फायदेमंद चीकू

तनाव में चीकू के लाभ (Chiku khane ke fayde) अनेक होते हैं। वर्तमान जीवनशैली और दिनचर्या के कारण तनाव और चिंता जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। चीकू का सेवन करने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, जिससे मस्तिष्क शांत रहता है और तनाव से राहत मिलती है।

गर्भावस्था में फायदेमंद चीकू : Chiku is beneficial in pregnancy

गर्भावस्था के दौरान सिरदर्द, उल्टी और मतली जैसी समस्याएं आमतौर पर देखी जाती हैं। हालांकि, चीकू का सेवन इन सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। इसके अलावा, चीकू में कार्बोहाइड्रेट और आवश्यक पोषक तत्वों की प्रचुरता के कारण यह गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। चीकू गर्भावस्था में होने वाली अन्य समस्याओं जैसे मतली और चक्कर आने की स्थिति को भी कम करने में मदद करता है।
पाचन तंत्र में फायदेमंद चीकू

चीकू (Chiku khane ke fayde) पाचन तंत्र को सुदृढ़ बनाता है और गैस की समस्याओं को समाप्त करता है। यह वजन घटाने में भी अत्यंत सहायक है। चीकू में मौजूद एंटी-डाइरियल गुणों के कारण, यदि इसे उबालकर काढ़ा बनाया जाए, तो यह दस्त की समस्या से राहत प्रदान करता है। इसके अलावा, यह बवासीर और पेचिश से भी मुक्ति दिलाने में सहायक होता है।

वायरल से बचाने में फायदेमंद चीकू : Chiku is beneficial in protecting from viral infection

चीकू में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल विशेषताएँ होती हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट इसे इन गुणों से संपन्न बनाते हैं। चीकू का एंटीऑक्सीडेंट शरीर में बैक्टीरिया के प्रवेश को रोकने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त, चीकू में विटामिन सी और पोटेशियम भी पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ और नियमित रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें

दोपहर में अचानक लगने वाली भूख में फायदेमंद है ये सीड्स, जानिए हेल्दी मिड मील स्नैक्स के बारे में

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / छोटा लेकिन फायदे बड़े देता है चीकू, कैंसर जैसी बीमारी में भी फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो