मोशन सिकनेस आने का मुख्य कारण हो सकता है कि व्यक्ति कार, हवाई जहाज या नाव जैसे वाहकों में बैठा हो, और उसे चक्कर आने का अहसास होने लग जाता है। मोशन सिकनेस की समस्या अक्सर गर्मियों के मौसम में ज्यादातर रहती है। यदि इसे कम करना चाहते हैं तो बॉडी को रेस्ट देते रहे, पानी का भरपूर सेवन करते रहे।
माइग्रेन होने पर व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है, ये दर्द कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसे सहन कर पाना मुश्किल का काम होता है। अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन का अनुमान है कि 20 प्रतिसत से लेकर लगभग
50 प्रतिसत लोग ऐसे हैं जो माइग्रेन होने पर चक्कर आने का अनुभव करते हैं। ऐसे में माइग्रेन आने से पहले तंत्रिका से जुड़े लक्षण, ऐज ये सारी चीजें ऐसी हैं जो माइग्रेन के सिरदर्द के पहले से हो सकते हैं।
लो ब्लड प्रेशर आजकल बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गई है, ब्लड प्रेशर के कम होने से बॉडी और माइंड में तेजी से बदलाव होने लग जाते हैं, इसके होने के पीछे भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दवाइयों का ज्यादा मात्रा में सेवन करना, स्ट्रेस या टेंशन से भरा जीवन व्यतीत करना आदि।
डिहाइड्रेशन की समस्या आमतौर पर तब ज्यादा होती है जब व्यक्ति को तरल पदार्थ नहीं मिल पाता है, इसके होने पर व्यक्ति को बेहोसी, सरदर्द, गले के सूखने के जैसी अन्य समस्याएं बनी रहती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार पानी का सेवन करते रहे और रोजाना व्यायाम भी जरूर करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: काढ़ा बनाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
कमजोरी, चककर आना थकान के मुख्य कारण ये भी हो सकते हैं कि शरीर में आयरन की कमी हो, इसलिए इसका शरीर में भरपूर मात्रा में होने कि आवश्य्कता होती है। आयरन की कमी की पूर्ती करना चाहते हैं तो डाइट के ऊपर सही तरीके से ध्यान देने कि जरूरत होती है। वहीं डॉक्टर की मदद से आयरन की कमी की पूर्ती की जाती है।
यह भी पढ़ें: कमर दर्द की समस्या को करना चाहते हैं दूर तो डाइट में ऐसे शामिल करें दालचीनी को, जल्द मिलेगी राहत