स्वास्थ्य

Health Tips: जानिए सोते समय क्यों आता है बार-बार पसीना, इनके पीछे हो सकते हैं ये 4 बड़े कारण

Health Tips: यदि आपको भी अक्सर सोते-सोते पसीना आता है तो स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।

May 28, 2022 / 10:56 pm

Neelam Chouhan

 जानिए सोते समय क्यों आता है बार-बार पसीना, इनके पीछे हो सकते हैं ये 3 बड़े कारण

causes and conditions of sweating at night i

Health Tips: यदि आप भी उन लोगों में से एक है जिन्हें सोते-सोते बहुत ही ज्यादा पसीना आता है तो ये कई सारी बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। गर्मियों के मौसम में पसीना आना सामान्य होता है, लेकिन ठंडा मौसम होने के बाद भी ये समस्याएं आ रही हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
दवाइयों के ज्यादा सेवन के कारण
जो व्यक्ति दवाइयों का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं उन्हें अक्सर ये समस्या आ सकती है। ज्यादातर पसीने आने का कारण ये भी होता है कि पेन किलर और स्टीरॉयड का सेवन प्रचुर मात्रा में करना।
लो ब्लड शुगर का सेवन करना
जिन व्यक्तियों का ब्लड शुगर लेवल लो रहता है अक्सर उन्हें रात में पसीने आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने की बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है।
कैंसर का संकेत हो सकता है
रात में पसीने का आना ये कैंसर जैसी समस्याओं का संकेत हो सकते हैं , इसलिए समय -समय पर बॉडी का चेकअप जरूर कराते रहना चाहिए।

इंफेक्शन होना
जब आपके शरीर में किसी बैक्टीरिया, फंगस या वायरस की वजह से संक्रमण फैलता है तो आपका इम्यून उससे लड़ कर आपको सुरक्षित रखने कि कोशिश कर सकते हैं और इसके परिणामस्वरुप रात में सोते समय काफी ज्यादा पसीना देखने को मिल सकता है। इंफेक्शन ठीक होने के बाद ऐसा नहीं होता है और पसीने आने बंद हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: त्वचा को सॉफ्ट बना के रखने से लेकर चर्म रोग में होता है फायदेमंद, जानिए फिटकरी से होने वाले इन फायदों के बारे में

Hindi News / Health / Health Tips: जानिए सोते समय क्यों आता है बार-बार पसीना, इनके पीछे हो सकते हैं ये 4 बड़े कारण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.