कई बार सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से त्वचा की रंगत खराब हो जाती है। स्किन काफी डल रूखी और बेजान नजर आती है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो सर्द मौसम में अपनी डाइट में गाजर और चुकंदर का जूस शामिल कर सकते हैं। इन जूस को रोज पीने से आपकी त्वचा की रंगत में धीरे-धीरे निखार आने लगेगा। गाजर और चुंकदर शरीर से टॉक्सिंस निकालने में मदद करते हैं जिससे शरीर भीतर से साफ होता है और त्वचा पर भी इसका असर देखने को मिलता है।
सर्दी के मौसम में नियमित रूप से गाजर और चुकंदर का जूस पीने से बढ़ती उम्र के लक्षणों में कमी देखने को मिलती है। गाजर चुकंदर का जूस पीने से त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रियां मुहांसे धब्बे और महीन रेखाएं दूर होने लगती हैं। गाजर और चुकंदर दोनों का जूस एक साथ मिलाकर पीने से स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हैं।
गाजर और चुकंदर का जूस पीने से पिगमेंटेशन को रोकने में मदद मिलती है। गाजर-चुकंदर का जूस पीने से स्किन टेक्चर भी इंप्रूव होता है। आजकल पिगमेंटेशन और डिसकलरेशन की समस्या काफी आम हो गई है, इस जूस को पीने से ये दोनों समस्याएं दूर होती हैं। गाजर और चुकंदर दोनों में विटामिन सी आयरन होता है ये तत्व त्वचा के रंग को सामान्य करने में मदद करते हैं।
सर्दी के मौसम में गाजर और चुकंदर का जूस रूखी त्वचा को जीवित करने में मदद करता है। गाजर, चुकंदर का जूस त्वचा की बनावट में सुधार करने में सहायक होता है। ये दोनों फल त्वचा को नैचुरली हाइड्रेट, मॉयश्चराइज करते हैं। इस जूस को पीने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनती है। ड्राय स्किन, डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए आपको नियमित रूप से गाजर और चुंकदर के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए। गाजर विटामिन ए से भरपूर होता है, जो त्वचा को जंवा बनाए रखने में मददगार होता है।