scriptसर्दियों में त्वचा की रंगत निखारने में कितना मददगार होता है गाजर और चुकंदर का जूस | carrot and beetroot juice improving the skin in winter | Patrika News
स्वास्थ्य

सर्दियों में त्वचा की रंगत निखारने में कितना मददगार होता है गाजर और चुकंदर का जूस

सर्दी के मौसम में आप गाजर और चुकंदर का सेवन सलाद, जूस के रूप में करते होंगे। गाजर और चुकंदर आयरन विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। ये दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए इन्हें स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गाजर और चुकंदर स्वास्थ्य या सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं।

Dec 05, 2021 / 09:51 pm

MD IMRAN AHMAD

carrot and beetroot juice improving the skin  in winter

carrot and beetroot juice improving the skin in winter

नई दिल्ली : ठंडी का मौसम आ गया है और सर्द मौसम में गाजर और चुकंदर का जूस पीना स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे पीने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। सर्दियों में गाजर और चुकंदर का जूस पीने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं सर्दी के मौसम में नियमित रूप से गाजर और चुकंदर का जूस पीने से आपकी त्वचा की रंगत में निखार आता है। त्वचा से संबंधित कई अन्य समस्याएं भी दूर होने लगेगी।
गाजर और चुकंदर का जूस त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है

गाजर और चुकंदर आयरन विटामिन और मिनरल्स के काफी अच्छे सोर्स हैं। त्वचा के लिए ये पोषक तत्व बेहद अहम होते हैं। दरअसल गाजर और चुंकदर का जूस पीने से सभी विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं जिससे त्वचा साफ होती है और इसकी रंगत में निखार आने लगता है। इस जूस के सेवन से त्वचा की कोशिकाएं या स्किन सेल्स मजबूत बनती हैं उनका विकास होता है। 
गाजर और चुकंदर का जूस पीने से त्वचा को मिलने वाले फायदे

1. त्वचा की रंगत निखारे
कई बार सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से त्वचा की रंगत खराब हो जाती है। स्किन काफी डल रूखी और बेजान नजर आती है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो सर्द मौसम में अपनी डाइट में गाजर और चुकंदर का जूस शामिल कर सकते हैं। इन जूस को रोज पीने से आपकी त्वचा की रंगत में धीरे-धीरे निखार आने लगेगा। गाजर और चुंकदर शरीर से टॉक्सिंस निकालने में मदद करते हैं जिससे शरीर भीतर से साफ होता है और त्वचा पर भी इसका असर देखने को मिलता है।
2. बढ़ती उम्र के लक्षणों में कमी
सर्दी के मौसम में नियमित रूप से गाजर और चुकंदर का जूस पीने से बढ़ती उम्र के लक्षणों में कमी देखने को मिलती है। गाजर चुकंदर का जूस पीने से त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रियां मुहांसे धब्बे और महीन रेखाएं दूर होने लगती हैं। गाजर और चुकंदर दोनों का जूस एक साथ मिलाकर पीने से स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हैं।
3. पिगमेंटेशन को रोके 
गाजर और चुकंदर का जूस पीने से पिगमेंटेशन को रोकने में मदद मिलती है। गाजर-चुकंदर का जूस पीने से स्किन टेक्चर भी इंप्रूव होता है। आजकल पिगमेंटेशन और डिसकलरेशन की समस्या काफी आम हो गई है, इस जूस को पीने से ये दोनों समस्याएं दूर होती हैं। गाजर और चुकंदर दोनों में विटामिन सी आयरन होता है ये तत्व त्वचा के रंग को सामान्य करने में मदद करते हैं। 
4. रूखी स्किन को जीवित करता है 
सर्दी के मौसम में गाजर और चुकंदर का जूस रूखी त्वचा को जीवित करने में मदद करता है। गाजर, चुकंदर का जूस त्वचा की बनावट में सुधार करने में सहायक होता है। ये दोनों फल त्वचा को नैचुरली हाइड्रेट, मॉयश्चराइज करते हैं। इस जूस को पीने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनती है। ड्राय स्किन, डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए आपको नियमित रूप से गाजर और चुंकदर के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए। गाजर विटामिन ए से भरपूर होता है, जो त्वचा को जंवा बनाए रखने में मददगार होता है।
5. चेहरे के दाग-धब्बे दूर करे

सर्दियों में स्किन काफी ड्राय हो जाती है, इसकी वजह से त्वचा पर मुहांसे या एक्ने होने लगते हैं। कुछ समय बाद ये एक्ने दाग-धब्बों में बदल जाते हैं। दाग-धब्बों की समस्या को दूर करने के लिए भी गाजर और चुकंदर का जूस पिया जा सकता है। गाजर और चुकंदर के रस का नियमित सेवन से त्वचा में नमी आती है, त्वचा खूबसूरत बनती है

Hindi News / Health / सर्दियों में त्वचा की रंगत निखारने में कितना मददगार होता है गाजर और चुकंदर का जूस

ट्रेंडिंग वीडियो