scriptBuffalo Milk For Health: भैंस का दूध पीने से होते हैं सेहत को कई लाभ, चाहिए | Buffalo-Milk-Health-Benefits-In-Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Buffalo Milk For Health: भैंस का दूध पीने से होते हैं सेहत को कई लाभ, चाहिए

Buffalo Milk For Health: शरीर में आयरन तत्व की यानी खून की कमी होने के कारण एनीमिया रोग होता है। ऐसे लोगों को आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में भैंस के दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन मौजूद होता है।

Jan 25, 2022 / 09:12 pm

Tanya Paliwal

दूध को हमारी सेहत के लिए एक संपूर्ण पोषण माना गया है। मांएं भी बचपन से ही बच्चों को दूध पिलाने के लिए पीछे पड़ी रहती हैं। दूध में ढेर सारे पोषक तत्वों की मौजूदगी होने के कारण यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। लेकिन कई लोगों को यह गलतफहमी है कि गाय के दूध की तुलना में भैंस का दूध उतना फायदेमंद नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है भैंस का दूध पीने के लिए अपने फायदे होते हैं। तो आइए जानते हैं भैंस का दूध पीने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ…

1. वजन बढ़ाने में सहायक
जो लोग अपने दुबलेपन से परेशान हैं और ठीक से खाने-पीने के बावजूद भी उनका वजन नहीं बढ़ पाता है, तो इसमें भैंस का दूध बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि ऊर्जा से भरपूर भैंस के दूध में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है। इसलिए दुबले-पतले लोगों को शरीर के विकास के लिए वसा से भरपूर भैंस के दूध का सेवन करना लाभ पहुंचा सकता है।

file-20210223-22-56pbn6.jpg

2. आयरन की कमी दूर करे
शरीर में आयरन तत्व की यानी खून की कमी होने के कारण एनीमिया रोग होता है। ऐसे लोगों को आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में भैंस के दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन मौजूद होता है। भैंस के दूध के सेवन से लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ने में मदद मिलती है। ये रेड ब्लड सेल्स शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाकर उसे ठीक तरह से काम करने में मदद करती हैं।

melk3.jpg

3. प्रोटीन से भरपूर है
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए आवश्यक तत्वों में से एक है। ऐसे में इसकी पूर्ति के लिए प्रोटीन से युक्त भैंस का दूध पीना काफी फायदेमंद होता है। ये प्रोटीन आपकी मांसपेशियों के विकास और रिकवरी में सहायक होता है। साथ ही प्रोटीन के पाचन में अधिक समय लगने के कारण इससे आपके शरीर की मेटाबॉलिक प्रोसेस भी अधिक होती है। सुबह के समय भैंस का दूध पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। प्रोटीन युक्त भैंस का दूध पीने से कई हार्मोन तथा एंजाइमों को संतुलित रखने में मदद मिलती है।

intro-1513196522.jpg

Hindi News / Health / Buffalo Milk For Health: भैंस का दूध पीने से होते हैं सेहत को कई लाभ, चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो