स्वास्थ्य

Brain Stroke : तुरंत करें ये 4 काम, बच सकती है जान

Brain stroke: ब्रेन स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है। हालांकि, स्ट्रोक अचानक जरूर आता है लेकिन उसके संकेत शरीर पहले ही कई तरह से देने लगता है।

May 16, 2024 / 02:16 pm

Manoj Kumar

1/4
सांस लेने में मदद करें
ऐसी स्थिति में अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है। आप देखते रहें कि मरीज लगातार सांस ले रहा हैं कि नहीं। यदि उसे परेशानी हो रही है, तो शर्ट, टी या स्कार्फ को ढीला कर दें। ऐसा करने से उन्हे थोड़ी राहत मिल सकती है।
2/4
कुछ खाने या पीने न दें
घबराहट में आकर मरीज को पानी या कुछ अन्य चीज खाने को न दें। ऐसा करने से उनकी स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे समय में मरीज के लक्षणों पर ध्यान दें। ताकि आप डॉक्टर को सब बता सकें।
3/4
शरीर को ठंडा न पड़ने दें
ऑक्सीजन की कमी और अनियमित रक्त प्रवाह के कारण शरीर ठंडा पड़ सकता हैं। ऐसे समय व्यक्ति को कंबल से ढक दें और हाथ-पैर को रगड़ कर गरमाहट पैदा करें। ज्यादा भीड़ इककट्ठा न होने दें। इससे ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट आ सकती हैं। भीड़ के कारण पेशेंट घबरा भी सकता हैं।
4/4
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
अगर आपको लग रहा हैं कि किसी व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस स्थिति में इमरजेंसी हेल्प मिलने से पेशेंट की जान बच सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Brain Stroke : तुरंत करें ये 4 काम, बच सकती है जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.