स्वास्थ्य

सरकार ने दी हिदायत, Bournvita को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की लिस्ट से हटाएं!

 
Bournvita removed from health drinks category :
सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म से Bournvita समेत सभी ऐसे पेय पदार्थों को हटा दें जिन्हें वो ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताकर बेच रही हैं.
 

Apr 13, 2024 / 04:00 pm

Manoj Kumar

Bournvita removed from health drinks category

सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को हिदायत दी है कि वो Bournvita जैसे सभी पेय पदार्थों को अपने प्लेटफॉर्म से ‘हेल्थ ड्रिंक’ की कैटेगरी से हटा दें.
सरकार का कहना है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने एक सरकारी आयोग (NCPCR) ने अपनी जांच में पाया कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (FSS) के नियमों में ‘हेल्थ ड्रिंक’ को परिभाषित नहीं किया गया है. ये जांच Bournvita में बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर पाए जाने के बाद शुरू की गई थी.
NCPCR ने पहले भी फूड सेफ्टी अथॉरिटी (FSSAI) से ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जो सेहत के लिए ठीक नहीं होते, फिर भी उन्हें ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताकर बेचा जाता है.
गौर करने वाली बात ये है कि भारत के खाद्य कानून में अभी तक ‘हेल्थ ड्रिंक’ को परिभाषित नहीं किया गया है और ऐसे किसी प्रोडक्ट को ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताना नियमों का उल्लंघन है. FSSAI ने भी इसी महीने ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश दिया था कि वो दूध या मॉल्ट से बने पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक’ ना बताएं.
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो में Bournvita की आलोचना की थी. उनका कहना था कि Bournvita में बहुत ज्यादा चीनी, कोकोआ और खतरनाक रंग हैं जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

Hindi News / Health / सरकार ने दी हिदायत, Bournvita को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की लिस्ट से हटाएं!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.