सामान्य व्यक्ति वजन के हिसाब से प्रति किग्रा 0.75-1.0 ग्राम प्रोटीन ले सकता है। औसतन एक दिन में पुरुष 55 ग्राम व महिला 45 ग्राम प्रोटीन ले। बुजुर्गों को वजन के हिसाब से 1.2 ग्राम प्रोटीन लें। वहीं एक एथलीट अपने वजन से दोगुने ग्राम तक प्रोटीन ले सकता है।
इनसे आपूर्ति
एक अंडे में 70 कैलोरी व 6.3 ग्राम प्रोटीन होता है। काब्र्स के स्रोत केले में भरपूर पोटैशियम होता है। एक या दो शकरकंद भूनकर खाएं। मौसमी फल व सब्जियों से बने सलाद, रोज एक चम्मच घी ताकत देते और फैट ब्रेक करते हैं। व्यायाम के 15 मिनट बाद 20-25 ग्राम प्रोटीन व 30-35 ग्राम कार्ब लेना ठीक रहता है।