पैस्टराइज्ड दूध सुरक्षित
सुपरमार्केट में बिकने वाला पैस्टराइज्ड दूध सुरक्षित है क्योंकि इसे खास प्रक्रिया से गुजारा जाता है, जो हानिकारक बैक्टीरिया (Bird flu) को खत्म कर देती है।अब गायों में भी मिला बर्ड फ्लू
H5N1 का संक्रमण अब बिल्लियों, इंसानों, चमगादड़ों, लोमड़ियों, मिंकों और पेंगुइन जैसी स्तनपायी जीवों में भी (Bird flu) फैल चुका है। इसी महीने की शुरुआत में गायों में भी इसका संक्रमण पाया गया। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास, कंसास, मिशिगन, न्यू मैक्सिको, इडाहो, ओहायो, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ डकोटा समेत आठ अमेरिकी राज्यों में डेयरी फार्मों के जानवरों में H5N1 का संक्रमण पाया गया है, जिनकी जांच चल रही है।टेक्सास में पहला मामला
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि टेक्सास के एक डेयरी फार्म में काम करने के दौरान एक शख्स बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ था। वह अब ठीक हो चुका है। यह पहला मामला है जहां किसी इंसान में गाय से बर्ड फ्लू का संक्रमण हुआ है।अभी तक (Bird flu) का फैलाव
अभी तक के अध्ययन में पाया गया है कि बर्ड-टू-काऊ , काऊ-टू-काऊ और काऊ-टू-बर्ड यानी चिड़िया से गाय, गाय से गाय और गाय से चिड़िया में भी यह वायरस फैल सकता है। इससे पता चलता है कि इस वायरस के फैलने के रास्ते पहले समझी गई बातों से अलग भी हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया है कि अमेरिका के कई राज्यों में गायों के कई झुंड इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। साथ ही संक्रमित गायों के कच्चे दूध में इस वायरस की बहुत ज्यादा मात्रा पाई गई है। हालांकि, यह वायरस दूध में कैसे जिंदा रहता है, इस पर अभी शोध चल रहा है।यह भी पढ़ें- कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक है यह बीमारी , जानें कैसे रहें सुरक्षित