scriptजानिए घर पर एब्स बनाने के लिए सब से आसान वर्कआउट | Best workout to make abs at home | Patrika News
स्वास्थ्य

जानिए घर पर एब्स बनाने के लिए सब से आसान वर्कआउट

आज कल लोग पतले होने के लिए और फिगर पाने के लिए वर्कआउट करते हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए फिगर से ज्यादा 6 पैक एब्स भी बनाने के भी बहुत मेहनत करते हैं | खास कर युवा वर्ग अपने बॉडी को लेकर काफी सजग रहते हैं और 6 पैक एब्स भी बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं |

Nov 05, 2021 / 07:50 pm

MD IMRAN AHMAD

Best workout to make abs at home

Best workout to make abs at home

नई दिल्ली एब्स बनाना कोई आसान काम नहीं है इसलिए लोग घंटों जिम में जाकर वर्कआउट करते है | बता दें कि एक परफेक्ट वर्कआउट परफेक्ट जगह, सही उपकरण की भी ज़रुरत होती है वर्कआउट आजकल हर किसी की लाइफ में वर्कआउट एक जरूरी समय की तरह हो गया है | लेकिन बिजी लाइफ में कुछ लोग जिम जाने का समय भी बहुत मुश्किल से निकल पाते है | ऐसे में अब उनको ये टेंशन है कि एब्स कैसे बनेंगे वर्कआउट कैसे होगा |तो चलिए आपको आज बताते हैं की सिर्फ 10 मिनट में आप अपने घर पर ही वर्कआउट करके एब्स बना सकते हैं |
प्लैंक

प्लैंक एक कोर एक्ससरसाइज है जो आपके शरीर की अधिकांश प्रमुख मांसपेशियों को काम करने के लिए भी होता है. कभी कभी प्लैंक भी गलत तरीके से किया जाता है |गलत तरीके से किए गए तख्त न केवल आसान और अप्रभावी होते हैं वे पीठ के निचले हिस्से में चोट भी पहुंचा सकते हैं | इसको करने के लिए सबसे पहले पुशअप्स के एंगल में आ जायें हाथ और पैर कंधे की चौड़ाई से अलग पीठ और पैर सीधे| अपने शरीर को तब तक नीचे करें जब तक की आप अपने कंधों के नीचे अपनी कोहनी और अपने हाथों को आगे की ओर करके अपने पैर पर आराम न कर लें | यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी पीठ धनुषाकार नहीं है और आपके कूल्हे नीचे नहीं हैं एक शीशा या एक फोन कैमरा का इस्तेमाल करें |फिर अपने एब्स को एंगेज करने पर फोकस करें और उसे होल्ड करें |
बसाइकल क्रंचेस

सिक्स-पैक मसल को लाने के लिए साइकिल क्रंच सबसे फायदेमंद एब एक्सरसाइज है | साइकिल क्रंच करते समय लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वह है बहुत तेजी से इससे करना |याद रहे यह एब वर्कआउट है कार्डियो नहीं | क्रंचेस को आमतौर पर अच्छा माना जाता है लेकिन शानदार नहीं ये पीठ के निचले हिस्से में दर्द भी पैदा कर सकते हैं |
रिवर्स क्रंच

एब्स बनाने के लिए ये एक अच्छा वर्कआउट है रिवर्स क्रंच पहले से ही काफी कठिन व्यायाम है लेकिन आप अपनी बाहों को जमीन से उठाकर और उन्हें अपने सिर के पास रखकर इसे और भी चल्लेंजिंग बना सकते हैं | रिवर्स क्रंच करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपनी बाहों को अपनी तरफ रखें और आपकी हथेलियां जमीन पर दब जाएं |अपने घुटनों को मोड़ें और अपने पैरों को अपनी छाती की ओर खींचें | अबअपने पैर की उंगलियों को छत की ओर इंगित करते हुए अपने कूल्हों को जमीन से ऊपर उठाएं आप अपने पैरों को मोड़कर रख सकते हैं या आप उन्हें सीधा कर सकते हैं और वापस नीचे आ जाएं | तो इस तरह से आप घर पे रह कर इस वर्कआउट के जरिए आप अपने आप को फिट रख सकते हैं और एब्स भी बना सकते हैं | 

Hindi News / Health / जानिए घर पर एब्स बनाने के लिए सब से आसान वर्कआउट

ट्रेंडिंग वीडियो