1.केला: केला कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, यदि एनर्जी की कमी महसूस होती है तो केला का सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित होता है। केले में विटामिन बी 6, पोटेशियम, फाइबर, मैंगनीज और आदि सारे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। केले बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द तत्वों से भरपूर तो होता ही है, वहीं ये किफायती भी होता है। केले को आप ब्रेकफास्ट के रुप में भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
2.बाजरा: बाजरे का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। बाजरे को पॉकेट फ्रेंडली फ़ूड भी कहा जाता है। बाजरा अनेकों प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें कैलोरी, प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। बाजरा ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो घुनलशील होते हैं वहीं ये फाइबर और कई प्रकार के खनिज पदार्थों से भी भरपूर होते हैं। इसलिए इनका सेवन फ़ायदेमन्द होता है।
3.हरी पत्तीदार सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां न केवल किफायती होती हैं बल्कि ये कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होती हैं। पालक, बथुआ, मेथी ऐसी कई सारी सब्जियां हैं जो कई बेहतरीन तत्वों से भरपूर होती हैं। इनमें खनिज, आयरन, विटामिन आदि चीजें भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए यदि आप बॉडी को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो इनका सेवन कर सकते हैं।
4.छोला: छोले का न केवल स्वाद ही बेहतरीन होता है बल्कि ये कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। छोला फाइबर, विटामिन और कई प्रकार के खनिज पदार्थों से भरपूर होते हैं। इसका सेवन डाइजेस्टिव सिस्टम में इम्प्रूवमेंट लेकर आता है। इसलिए छोला का सेवन सेहत को स्वस्थ बना के रखने के लिए आप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिना जिम जाए अब बेली फैट होगा कम, रोजाना सुबह उठ कर करें ये 5 आसान से काम
5.मूंग की दाल: मूंग की दाल फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है। इनके रोजाना सेवन से मांसपेशियों की सेहत मजबूत होती जाती है वहीं इनके सेवन आपका पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। मूंग की दाल का सेवन उनके लिए बेहतरीन होता है जिनको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं। क्योंकि ये प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती हैं। इसलिए आप मूंग की दाल का सेवन कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।