scriptHealth Tips In Hindi: खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक का होगा सुधार | benefits of walking every day for 10 minutes | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips In Hindi: खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक का होगा सुधार

Benefits Of Everyday Walk: रोजाना खाना खाने के बाद से टहलने से सेहत से जुड़ी कई प्रकार की गंभीर समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसलिए रोजाना आपको कम से कम 10 मिनट तक तो जरूर टहलना चाहिए ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं शरीर से दूर रहें।
 

Apr 17, 2022 / 07:47 pm

Neelam Chouhan

खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक का होगा सुधार

benefits of walking every day for 10 minutes

शरीर को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो टहलना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है। रोजाना टहलने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। वहीं खाना भी आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है और पेट से जुड़ी कई दिक्कतें होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। इसलिए कोशिश करना चाहिए कि खाना खाने के बाद कम से कम 10 मिनट तक टहलना सेहत के लिए क्यों फ़ायदेमन्द होता है, जानिए।
जानिए खाना खाने के बाद टहलने के कौन-कौन से फायदे होते हैं

-खाना खाने के बाद यदि पार्क में या कहीं भी 10 मिनट के लिए वाक पर जाते हैं तो डायबिटीज की बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इसलिए रोजाना आपको 10 मिनट तक वॉक जरूर करना चाहिए।
-खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट तक वॉज करने से खाना आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है वहीं पेट से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। इसलिए खाना खाकर लगभग 10 मिनट तक जरूर टहलें ताकि पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं भी शरीर से दूर होती जाएँ।
-खाना खाने के बाद 10 मिनट तक वॉक करने से अनिद्रा और थकान की समस्या दूर होती है वहीं आपका मूड भी फ्रेश रहता है।

-जरूरी नहीं है कि सिर्फ रात को ही वॉक किया जाए आप दिन में भी वॉक पर जा सकते हैं। ब्रेकफास्ट या लंच के बाद भी आप वॉक में जा सकते हैं।
-खाना खाने के बाद इस बात का भी ध्यान रखें कि ज्यादा तेज से रनिंग नहीं करनी है बल्कि धीरे-धीरे से चलना है।

-यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो दिल से जुड़ी समस्या का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ सकता है, वहीं रोजाना वॉक करने से स्ट्रोक, कोलेस्ट्रॉल आदि गंभीर समस्याएं दूर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती हैं आम की पत्तियां, जानें कैसे करें इनका रोजाना सेवन

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Health Tips In Hindi: खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक का होगा सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो