पपीता एक ऐसा फल है जो बहुत ही आसानी से कहीं भी मिल सकता है। आप घर के आस-पास थोड़ी सी जगह होने पर वहां भी लगा सकते हैं। पपीता से निकलने वाला रस अपने वजन से 100 गुना प्रोटीन बहुत जल्द बचा देता है। जिससे आमाशय तथा आँत संबंधित विकारों में बहुत लाभ मिलता है। पपीता की नियमित उपयोग से शरीर में विटामिनों की कमी नहीं रहती। प्लेटलेट्स बढ़ाने में पपीता का बहुत बड़ा महत्व होता है तो आइए जानते हैं पपीते के फायदे।
पपीता के फायदे