scriptदूध के साथ मिलाकर पिएं ये मीठी चीज और देखें इसके चमत्कारिक फायदे | Benefits of jaggery With milk, doodh or gud ek saath pine ke fayde | Patrika News
स्वास्थ्य

दूध के साथ मिलाकर पिएं ये मीठी चीज और देखें इसके चमत्कारिक फायदे

Jaggery With Milk मिलाकर पीएं तो इसके क्या फायदे होते हैं। गुड हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें नुचुरल शुगर होता है।

जयपुरOct 11, 2024 / 12:19 pm

Puneet Sharma

Benefits of jaggery with milk: Mix this sweet thing with milk and drink it and see its miraculous benefits

Benefits of jaggery with milk: Mix this sweet thing with milk and drink it and see its miraculous benefits

Benefits of jaggery with milk : दूध का सेवन हम काफी सालों से करते आ रहे हैं और हम सब जानते हैं कि इसके क्या फायदे होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दूध के साथ गुड़ का सेवन हमारे स्वास्थ के लिए कितना लाभकारी होता है।
अकसर हम दूध में चीनी मिलाकर पीते हैं जो हमारे लिए नुकसानदायक होता है लेकिन क्या आपको पता है इसके अलावा हम यदि दूध में गुड़ ( jaggery with milk) मिलाकर पीएं तो इसके क्या फायदे होते हैं। गुड हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें नुचुरल शुगर होता है। आज हम बात करेंगे कि गुड़ और दूध ( jaggery with milk) का सेवन हमारे लिए कितना लाभकारी माना जाता है।

गुड़ दूध के फायदे : Benefits of jaggery with milk

नींद बेहतर : jaggery with milk

गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व तनाव को कम करने में सहायक होते हैं, जबकि दूध शरीर को शांति प्रदान करता है। दिनभर की व्यस्तता और तनाव से निपटने के बाद गर्म दूध में गुड़ मिलाकर पीने से आपको काफी राहत मिल सकती है। यदि आप नियमित रूप से इन दोनों का सेवन करते हैं, तो यह आपको बेहतर नींद दिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य में सुधार भी करेगा।
पीरियड्स पेन में फायदेमंद

दूध में उपस्थित कैल्शियम मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में सहायक होता है, जबकि गुड़ में पाया जाने वाला आयरन खून की कमी को दूर करने में मदद करता है। गर्म दूध में गुड़ मिलाकर सेवन करने से पीरियड्स के दर्द में काफी राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें

ये सफेद छोटा दाना कर देगा Blood Sugar कंट्रोल, जानिए क्या है इसे खाने के अनेक फायदे

बोन के लिए फायदेमंद

दूध में कैल्शियम की प्रचुरता होती है, जो हड्डियों की घनत्व को बढ़ाने में सहायक है, जबकि गुड़ में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं। अगर आप कमजोर हड्डियों को मजबूत करना चाहते हैं, तो दूध और गुड़ का संयोजन आपके लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है।
कमजोरी दूर करें

गुड़ के साथ दूध पीना आपकी थकान को कम करने का एक प्राकृतिक और स्वादिष्ट उपाय है। दूध में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है, जबकि गुड़ में आयरन होता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है। इन दोनों का संयोजन आपको ऊर्जा और ताजगी प्रदान करता है।
डाइजेशन सही रखें

गुड़ में पाए जाने वाले तत्व दूध को बेहतर तरीके से पचाने में सहायता करते हैं। अगर आपको दूध पचाने में कठिनाई होती है, तो गुड़ के साथ दूध आपके लिए लाभकारी हो सकता है। यह पेट को साफ रखने में मदद करता है और कब्ज, गैस जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करता है।

Hindi News / Health / दूध के साथ मिलाकर पिएं ये मीठी चीज और देखें इसके चमत्कारिक फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो