स्वास्थ्य

Harsingar Benefits: जानिए हरसिंगार कितने फायदेमंद होते है बुखार के लिए

Harsingar Benefits: हरसिंगार के फूलों से लेकर पत्तियों, छाल एवं बीज भी बेहद उपयोगी हैं। इसकी चाय न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि सेहत के गुणों से भी भरपूर है।

Oct 06, 2021 / 07:11 pm

Roshni Jaiswal

नई दिल्ली। Harsingar Benefits: हरसिंगार को वनस्पति शास्त्र में निक्टेंथिस आर्बोर्ट्रिस्टिस नाम से जाना जाता है। रातरानी, पारिजात, नाइट जैसमीन जैसे नामों से आम लोगों के बीच जाना पहचाना जाने वाला हरसिंगार औषधीय गुणों से भरपूर होता है। हरसिंगार का जिक्र कई प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। इसके फूल अत्यधिक सुगंधित, छोटे पंखुड़ियों वाले और सफेद रंग के होते हैं। हरसिंगार का पौधा झाडीदार होता है।
हरसिंगार के फूलों से लेकर पत्तियां, छाले एवं बीज भी बेहद उपयोगी है। इसकी चाय, न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि सेहत के गुणों से भरपूर है। इस चाय को आप अलग अलग तरीके से बना सकते हैं और सेहत और सौंदर्य के कई फायदे पा सकते हैं। आइए जानते हैं हरसिंगार की चाय बनाने की विधि और फायदे।

हरसिंगार की चाय बनाने की विधि

हरसिंगार के फायदे

Hindi News / Health / Harsingar Benefits: जानिए हरसिंगार कितने फायदेमंद होते है बुखार के लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.