स्वास्थ्य

Black Pepper Oil Benefits: काली मिर्च का तेल सेहत और स्किन की समस्याओं के लिए है रामबाण इलाज, जानें इसके कमाल के फायदे

Black Pepper Oil Benefits: काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करना सेहत और स्किन दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐंठन से राहत पाने और स्किन पर निखार लाने के लिए काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

Aug 12, 2022 / 01:12 pm

Roshni Jaiswal

Benefits of black pepper oil for health and skin

Black Pepper Oil Benefits: काली मिर्च का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। आयुर्वेद में काली मिर्च का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। काली मिर्च विटामिंस, मैंगनीज, फास्फोरस, सेलेनियम, और कैरोटीन जैसे मिनरल से भरपूर होता है, जो सेहत से लेकर स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। काली मिर्च की तरह ही इसके तेल भी सेहत और स्किन के लिए लाभकारी है। काली मिर्च का तेल एक एसेंशियल ऑयल हाेता है। इसका इस्तेमाल करने से सेहत और स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं। काली मिर्च का तेल मांसपेशियों में खिंचाव से राहत दिलाने में मदद करता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करने से स्किन पर निखार आती है। तो आइए जानते हैं काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करने से सेहत और स्किन को मिलने वाले फायदे के बारे में
काली मिर्च के तेल के फायदे

ऐंठन से राहत दिलाने में फायदेमंद
ऐंठन से राहत पाने के लिए पहले काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। काली मिर्च के तेल में एंटीस्पास्मोडिक और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो ऐंठन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही ये मांसपेशियों में खिंचाव से भी राहत दिलाते हैं।
यह भी पढ़े: मौसंबी का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं कमाल के फायदे, सेहत से लेकर स्किन के लिए होता है फायदेमंद
स्किन के लिए फायदेमंद
स्किन के लिए काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। काली मिर्च के तेल में एंटीवायरल और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी मौजूद होते है, जो स्किन को साफ करते हैं और उसे धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया आदि से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल करने से स्किन पर निखार आती है। इसके अलावा, ये स्किन की एलर्जी और इंफेक्शन को भी दूर करने में मदद करता है।
स्ट्रेस और तनाव को कम करने में फायदेमंद
स्ट्रेस और तनाव को कम करने के लिए काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल स्ट्रेस और तनाव को कम करने के लिए किया जाता है। इसकी सुगंध आपकी नसों को शांत करके और आपकी मांसपेशियों को आराम देकर आपको शांत करने में मदद करती है।
यह भी पढ़े: हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर पाचन को बेहतर बनाने में मददगार होता है दूध का छेना, जानें अन्य फायदे
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

Hindi News / Health / Black Pepper Oil Benefits: काली मिर्च का तेल सेहत और स्किन की समस्याओं के लिए है रामबाण इलाज, जानें इसके कमाल के फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.