5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्ज का एक कारण बेकरी आइटम भी

दिसम्बर का महीना कब्ज जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। विशेषज्ञों की राय है कि पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में कब्ज के बढ़ते मामलों के लिए बहुत अधिक बेकरी आइटम और प्रोसेस्ड स्नेक्स जिम्मेदार है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 16, 2023

बच्चे मैदा से बने बहुत सारे बेकरी आइटम खाते हैं। उनके खाने में फाइबर की मात्रा बहुत कम होती है

बच्चे मैदा से बने बहुत सारे बेकरी आइटम खाते हैं। उनके खाने में फाइबर की मात्रा बहुत कम होती है

बच्चे मैदा से बने बहुत सारे बेकरी आइटम खाते हैं। उनके खाने में फाइबर की मात्रा बहुत कम होती है। फल और सब्जियां शामिल नहीं होने की स्थिति कब्ज की समस्या बढ़ जाती है। ठंड में बच्चे अंदर होते हैं और प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं, इस स्थिति में भी उनमें कब्ज की समस्या बढ़ जाती है। ठंड में शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती है और प्यास भी कम लगती है। इस स्थित में कब्ज की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है।

पश्चिमी कमोड के कारण नहीं सीख पाते शौचालय की आदतें
छोटे बच्चों में कब्ज का एक कारण अनुचित शौचालय प्रशिक्षण और शौचालय प्रशिक्षण पर ध्यान न देना है। पश्चिमी कमोड बच्चों के उपयोग के लिए अनुकूल नहीं है और इससे उन्हें शौचालय की आदतें आसानी से सीखने में बाधा आती है। वहीं साबुत अनाज भी नहीं खाते। जिसके कारण समस्या और बढ़ जाती है।

अविकसित पाचन तंत्र
बच्चों में अविकसित पाचन तंत्र प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से संघर्ष करते हैं, जबकि बड़े वयस्क धीमी आंत गतिशीलता और कमजोर पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों से जूझते हैं। कब्ज उनके जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। माता-पिता को अपने बच्चों के आहार में साबुत अनाज, दाल और फलों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को रेशेदार सब्जियां, आलूबुखारा और पर्याप्त पानी का सेवन करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल