सहानुभूति रखने वाले डॉक्टर मरीजों को राहत दिलाने में बेहतर
यह अध्ययन करीब 1500 लोगों पर किया गया था, जिनको पीठ के निचले हिस्से में लगातार होने वाले दर्द की समस्या थी. ये अध्ययन अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित किया गया था. अध्ययन में पाया गया कि डॉक्टर की सहानुभूति का दर्द कम करने, दवाइयों के अलावा किए जाने वाले इलाज (जैसे फिजियोथेरेपी), दर्द निवारक ओपिओइड दवाओं और यहां तक कि ऑपरेशन से भी ज्यादा फायदेमंद होता है.सहानुभूति दर्द कम करने में दवाओं से भी ज्यादा कारगर
अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने सहानुभूति को “मरीजों द्वारा अनुभव की गई भावना” के रूप में मापा, न कि “डॉक्टरों द्वारा बताई गई खुद की भावना” के आधार पर. उन्होंने बताया कि यह तरीका आम तौर पर किए जाने वाले अध्ययनों से अलग है, जहां डॉक्टर खुद बताते हैं कि वो कितना सहानुभूति रखते हैं. अध्ययनकर्ताओं ने ये भी बताया कि इस खोज का इलाज के तरीकों पर व्यापक असर हो सकता है. उन्होंने “मरीज और डॉक्टर के रिश्ते” को “दवा के क्षेत्र का मूल आधार” बताया. यह भी पढ़ें- बच्चों की पीठ में दर्द बढ़ा, स्कूल बैग का वजन कितना होना चाहिए?