scriptAmino Acid: एमीनो एसिड की कमी के लक्षण दिखने पर करें इन चीजों का सेवन | Amino Acid Deficiency Symptoms And Foods High In Amino Acid | Patrika News
स्वास्थ्य

Amino Acid: एमीनो एसिड की कमी के लक्षण दिखने पर करें इन चीजों का सेवन

Amino Acid: किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से बचने और अमीनो एसिड की कमी के कारण शरीर में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अमीनो एसिड युक्त पदार्थों को अपने आहार में एनिमल प्रोटीन्स जैसे बीफ, चिकन, पोर्क, अंडे आदि शामिल कर सकते हैं।

Dec 25, 2021 / 11:11 pm

Tanya Paliwal

amino-acids-supplements.jpg

Amino Acid Deficiency Symptoms And Foods High In Amino Acid

नई दिल्ली। Amino Acid: आपके शरीर के स्वस्थ रहने और सही ढंग से कार्य करने के लिए कई पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिसमें एमीनो एसिड भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोशिकाओं, मांसपेशियों और ऊतकों के निर्माण में अमीनो एसिड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे शारीरिक कार्य करने में मदद मिलती है। साथ ही आपका शरीर त्वचा, बाल, मांसपेशियों, टिशूज आदि में प्रोटीन के निर्माण के लिए अमीनो एसिड का उपयोग करता है। जबकि अमीनो एसिड की कमी से कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं एमिनो एसिड की कमी के लक्षण और इसकी पूर्ति के लिए एमीनो एसिड युक्त आहार के बारे में…

एमीनो एसिड की कमी के लक्षण-
एमीनो एसिड की कमी से मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे आपका आईक्यू लेवल कम होने के साथ ही याददाश्त भी कमजोर हो जाती है। इसके अलावा, अमीनो एसिड की कमी आपकी प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है, जिससे आप जल्दी रोगों की चपेट में आ जाते हैं। कमजोर हड्डियां और मांसपेशियों में तनाव भी अमीनो एसिड की कमी के लक्षण हो सकते हैं। यही नहीं थकान, चिड़चिड़ापन और रक्तचाप में कमी भी अमीनो एसिड की कमी के लक्षण होते हैं।

tiredness.png
एमीनो एसिड की कमी की पूर्ति करने वाले फूड-

किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से बचने और अमीनो एसिड की कमी के कारण शरीर में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अमीनो एसिड युक्त पदार्थों को अपने आहार में एनिमल प्रोटीन्स जैसे बीफ, चिकन, पोर्क, अंडे आदि शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, मछली, क्रैब जैसे सीफूड को भी शामिल कर सकते हैं। इनमें भी अमीनो एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है।

शाकाहारी लोगों की बात करें तो सूखे मेवे जैसे काजू, किशमिश, अंजीर, बादाम, बीज, बींस, सोयाबीन पालक, दालें, एवोकाडो, मूंगफली, ब्रोकली, संतरा, शलजम, चिया सीड्स सूरजमुखी के बीज सेवन कर सकते हैं।

amino_acid_food.jpg

Hindi News / Health / Amino Acid: एमीनो एसिड की कमी के लक्षण दिखने पर करें इन चीजों का सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो