scriptNeem Benefits: ‘जीवनरक्षक’ है नीम, जानिए पत्ते से लेकर छाल तक के सेवन से होने वाले इन 6 अद्भुत फायदों के बारे में | amazing health benefits of neem leaves neem ke patte ke fayde | Patrika News
स्वास्थ्य

Neem Benefits: ‘जीवनरक्षक’ है नीम, जानिए पत्ते से लेकर छाल तक के सेवन से होने वाले इन 6 अद्भुत फायदों के बारे में

Neem Benefits: नीम का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन माना जाता है, इसके रोजाना सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं, जैसे कि बुखार, पेट दर्द, त्वचा से जुड़ी समस्याएं आदि। इसलिए जानिए नीम के पत्ते के रोजाना सेवन से होने वाले इन अद्भुत फायदों के बारे में।
 

May 05, 2022 / 11:03 am

Neelam Chouhan

'जीवनरक्षक' है नीम, जानिए पत्ते से लेकर छाल तक के सेवन से होने वाले इन 6 अद्भुत फायदों के बारे में

Neem Leaves Benefits

Neem Benefits: नीम का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन माना जाता है, इसके रोजाना सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। नीम के दो पत्तों के रोजाना सेवन से ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रहता है, वहीं ये कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, फैट, फाइबर, मैग्नीशियम के जैसे अन्य कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। इसके रोजाना सेवन से पेट से लेकर स्वास की समस्याएं होने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए सुबह के खाली पेट नीम के पत्ते के सेवन कि सलाह दी जाती है।
 
यहाँ जानें नीम के पत्तों में छुपे गुणों के बारे में और ये कैसे असरदार होते हैं:

1.लिवर के लिए होता है फायदेमंद
खान-पान का गलत सेवन से और अधिक मात्रा में शराब के सेवन से लिवर की सेहत के ऊपर बुरा असर पड़ता है, ऐसे में आप लिवर की सेहत को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो रोजाना दो नीम के पत्ते का सेवन कर सकते हैं। नीम के पत्ते के रोजाना सेवन से ये लिवर को डैमेज होने से बचा के रखने में मदद करता है। इसलिए लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या रहती है तो रोजाना दो नीम के पत्तों को खाली पेट सेवन कर सकते हैं।
2.पेट में दर्द होने के कारण
पेट में दर्द होने कि समस्या से यदि आप परेशान रहते हैं तो नीम का पत्ता बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है, नीम के पत्तों के फायदे कि बात करें तो ये एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसे कई सारे तत्वों से भरपूर होते हैं, वहीं इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि एनाल्जेसिक होते हैं। नीम के पत्तों के रोजाना सेवन से पेट में दर्द, सूजन की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए दो नीम के पत्तों को रोज कि डाइट में जरूर शामिल कर सकते हैं।
3.अस्थमा में
अस्थमा एक स्वास से जुड़ी बीमारी है, इसके होने पर स्वास के रास्ते सूजन और कसाव उत्पन्न हो जाता है, इसके होने पर सांस लेने में तकलीफ होना, सीने में दर्द के साथ जकड़न होने के जैसी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। अस्थमा कि बीमारी को नियंत्रित करना चाहते हैं तो पीपल के पत्ते बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकते है। यदि ये समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है तो सुबह तो नीम के पत्ते का सेवन करें हीं वहीं शाम के समय भी कर सकते हैं।
 
4.कफ की समस्या से दिलाता है राहत
यदि आप कफ की समस्या से परेशान रहते हैं तो नीम के पत्ते का सेवन एक बेहतर विकल्प साबित होता है, नीम के पत्तों में थेरेपेटिन नामक तत्व पाया जाता है, जिसका सेवन करते हैं तो कफ की समस्या से आराम मिलता है। कफ की समस्या को दूर करने के लिए नीम के पत्ते का सेवन तो करें हीं वहीं आप इसके जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसके पत्तों को सुखाकर घी और हल्दी के साथ में उपयोग कर सकते हैं।
 
5.दांतों से जुड़ी समस्यायों को दूर करने के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल
नीम में ऐसे तत्तव पाए जाते हैं जो दांतों से जुड़ी समस्यायों को दूर करने में बहुत ही ज्यादा मददगार होते हैं, इसमें फ्लेवोनोइड्स, स्टेरॉयड, बायोएक्टिव जैसे कई सारे तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, एक शोध के अनुसार माने तो ये दांतों से जुड़ी समस्या को दूर करते हैं, वहीं मुँह से आने वाली बदबू को भी दूर करते हैं।

यह भी पढ़ें: बालों के झड़ने और टूटने का कारण बन सकती है ये रूसी जैसे दिखने वाली बीमारी, जानें कैसे करें इनकी पहचान

 
6.स्किन को स्वस्थ बना के रखने में
त्वचा को खूबसूरत बना के रखना चाहते हैं तो नीम के पत्ते का सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित हो सकता है, इसके पत्तों में विशेष गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल करके त्वचा से जुड़ी कई समस्यायों से छुटकारा पाया जा सकता है। वहीं नीम के पत्ते प्रोटीन की मात्रा से भी भरपूर होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्यायों को दूर करते हैं जैसे कि पिम्पल्स, रैसज आदि समस्याएं। इसको खाएं हीं साथ ही साथ इसके लेप को त्वचा में लगा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किचन में मौजूद ये दाल डायबिटीज ही नहीं बल्कि पथरी कि समस्या को भी करती है दूर, रोजाना करें इसे डाइट में शामिल
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
 

Hindi News / Health / Neem Benefits: ‘जीवनरक्षक’ है नीम, जानिए पत्ते से लेकर छाल तक के सेवन से होने वाले इन 6 अद्भुत फायदों के बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो