डायबिटीज के पेशेंट के लिए आम तो नहीं पर इसके पत्ते बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित होते हैं। आम के पत्तों में एक एंथोसाइनिडिन नामक तत्व पाया जाता है। जो शुगर लेवल को नियंत्रण में रखता है। वहीं आम के पत्तों में विटामिन सी, पेक्टिन, फाइबर और आदि सारे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आम के पत्तियों को यदि रोजाना के डाइट में शामिल करते हैं तो ये इन्सुलिन उत्पादन और ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने में सुधार का काम करते हैं। वहीं और फायदों कि बात करें तो इसमें विटामिन सी, पेक्टिन और आदि सारे पोशाक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: बेली फैट कम करने से लेकर हार्ट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों को करता है कम, जानिए आवलें के जूस से होने वाले इन लाभों के बारे में
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए आम के पत्तियों का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। इसके पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए आप लगभग 10-12 आम के पत्तियों को लें और उन्हें पानी में उबाल लें। अब पत्तियों को रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे पानी को छान लें और इसका खाली पेट सेवन करें। इसके रोजाना सेवन से शुगर लेवल नियंत्रण में रहेगा। आम के पत्तियों में गैलिक एसिड, एंटी डायबिटिक, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसे कई सारे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।