स्वास्थ्य

Health Benefits Of garlic Leaves: लहसुन ही नहीं इसके पत्तियां भी होते हैं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करें इनका सेवन

Health Benefits Of Garlic Leaves: लहसुन का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि लहसुन ही नहीं इसकी पत्तियां भी फायदेमंद होती हैं , जानिए इनके सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में।
 

May 01, 2022 / 02:21 pm

Neelam Chouhan

Health Benefits Of garlic Leaves

Health Benefits Of Garlic Leaves: लहसुन का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। पर क्या आपको पता है कि इसकी पत्तियों में भी कई सारे लाभदायक तत्व पाए जाते हैं। इसके पत्तों का सेवन भी आप कई तरीकों से कर सकते हैं जैसे कि इसकी पत्तयों कि सब्जी , इसकी चटनी आदि के रूपों में। इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं । वहीं ये हड्डियों से जुड़ी समस्या को दूर करने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है।
 
जानिए लहसुन के पत्तियों के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में –
1.इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत
लहसुन के पत्ते के रोजाना सेवन से इम्यून सिस्टम दिन – प्रतिदिन मजबूत होता जाता है । इसमें कई सारे नेचुरल एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो कई सारे संक्रामक बीमारियों से बचाव करने में मदद करते हैं। इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए लहसुन का सेवन कर सकते हैं ।
 
2.दिल की सेहत के लिए होते हैं फायदेमंद
लहसुन के हरे पत्तों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं इनमें एलसिन एलडीएल ये खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। वहीं इसके सेवन से और फायदों कि बात करें तो ये हाई बीपी की समस्या को दूर करते हैं। इसके सेवन से हार्ट अटैक ओर स्ट्रोक का खतरा भी कम होता जाता है।
3.दर्द की समस्या को करते हैं दूर
लहसुन की बात करें तो ये दर्द की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। वहीं इसकी पत्तियां भी दर्द निवारक होती हैं, इसकी पत्तियों में एन्टी इन्फ्लामेट्री के जैसे कई सारे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो दर्द की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। दर्द की समस्या ज्यादा रहती है तो आप इसकी पत्तियों का सेवन खाली पेट कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: कमर दर्द की समस्या को करना चाहते हैं दूर तो डाइट में ऐसे शामिल करें दालचीनी को, जल्द मिलेगी राहत

4.सर्दी – जुकाम में होता है फायदेमंद
सर्दी जुकाम की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो लहसुन के पत्तियों का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके सेवन से एन्टी इन्फ्लामेट्री और एन्टी ऑक्सीडेंट के जैसे कई सारे तत्वों से भरपूर होते हैं। आप लहसुन के सेवन से सर्दी- जुकाम की समस्या दूर होती जाती है।

जानिए कैसे करें लहसुन के पत्ते को डाइट में शामिल
लहसुन के पत्तों के सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं दूर होती जाती हैं, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों को दूर करना चाहते हैं तो लहसुन के पत्तियों का खाली पेट सेवन कर सकते हैं, वहीं आप इसकी चटनी के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कान, चक्कर आना, कमजोरी होने के पीछे हो सकते हैं ये 5 बड़े कारण, न करें इन्हें अनदेखा
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Health Benefits Of garlic Leaves: लहसुन ही नहीं इसके पत्तियां भी होते हैं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करें इनका सेवन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.