Benefits of Earl Grey Tea: मुंह के संक्रमण से लड़ने के लिए अर्ल ग्रे चाय में कैटेचिन होता है, जो कि एक एंटीऑक्सिडेंट है। इसके साथ ही, अर्ल ग्रे टी में मौजूद फ्लोराइड आपके दांतों की सड़न और कैविटी को दूर करने में सहायक होता है।
•Nov 06, 2021 / 10:37 pm•
Tanya Paliwal
Benefits of Earl Grey Tea
नई दिल्ली। Benefits of Earl Grey Tea: आजकल लोगों में वजन घटाने के लिए हर्बल टी पीने का चलन बहुत बढ़ गया है। वजन घटाने के लिए हर्बल टी का नाम आते ही ग्रीन टी का विचार सबसे पहले आता है। लेकिन आपको बता दें कि अर्ल ग्रे टी का स्वाद और फायदे दोनों ही ग्रीन टी से बेहतर माने गए हैं। अर्ल ग्रे टी कम कैफीन और अधिक एंटीऑक्सीडेंट से युक्त एक हर्बल चाय है। तो आइए जानते हैं इसे स्वास्थ्यवर्धक चाय के अन्य फायदों के बारे में…
Hindi News / Health / Benefits of Earl Grey Tea: अर्ल ग्रे टी के इन बेहतरीन फायदों को जानकर रह जाएंगे हैरान