bell-icon-header
स्वास्थ्य

Aishwarya Rai जिस ‘बीमारी’ को लेकर चर्चा में, Expert Tips से समझें वो नॉर्मल है या कोई गंभीर समस्या

Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय बच्चन की बीमारी को लेकर कई खबरें चल रही हैं। साथ ही इस बात ऐश्वर्या राय व अभिषेक बच्चन के तलाक से भी कुछ लोग जोड़ रहे हैं। आइए हम ऐश्वर्या के हेल्थ कंडीशन को लेकर कुछ बातों को समझते हैं।

जयपुरSep 29, 2024 / 06:32 pm

Ravi Gupta

Aishwarya Rai health news in hindi

Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय बच्चन की बीमारी को लेकर कई खबरें चल रही हैं। सोशल मीडिया Reddit की पोस्ट में ऐश्वर्या राय के गंभीर बीमारी को लेकर लिखा गया है। इसके बाद ऐश्वर्या की कथित बीमारी (Aishwarya Rai Disease) या मेडिकल कंडीशन्स को लेकर कई पोस्ट प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की चिंता बढ़ सकती है। ऐसे में ये समझ लेते हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ना नॉर्मल है या कोई समस्या?

क्यों ऐश्वर्या राय के मेडिकल कंडीशन पर हो रही चर्चा | Aishwarya Rai battling ‘medical condition’

Aishwarya Rai battling ‘medical condition’ : पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय का लुक काफी वायरल हुआ। ऐश्वर्या की तारीफ भी हुई। मगर, सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर कुछ आपत्तिजनक कमेंंट किए गए। जिसमें उनके बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी चर्चा के बीच Reddit पर एक पोस्ट आया जिसमें ऐश्वर्या राय के गंभीर मेडिकल कंडीशन के बारे में लिखा गया है-

ऐश्वर्या राय की बीमार को लेकर क्या लिखा गया है? (Aishwarya Rai’s Disease)

रेडिट की पोस्ट के अनुसार, “मेरी या मेरा दोस्त ने बॉलीवुड में काम किया है, उसने मुझे बताया कि ऐश्वर्या राय कुछ सालों से एक गंभीर मेडिकल कंडीशन से गुजर रही हैं। जिसके बारे में मैं नहीं बताऊंगी। इस वजह से वो सख्ती के साथ डाइट फॉलो नहीं कर पा रही हैं। जिस वजह से उनका वजन बढ़ा है और इसके लिए वह वजन कम करने वाली दवाइयां नहीं ले पा रही हैं। इसके लिए उनके स्टाइलिस्ट जिम्मेदार नहीं हैं। वह अपने शरीर के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अभी तक ऐश्वर्या और उनकी टीम ने उनकी पर्सनल लाइफ या उनके मेडिकल कंडीशन के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।”
Read This- डॉक्टर बता रहे “चमत्कार”, दो गर्भाश्य वाली मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दुनिया भर में चर्चा

प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ना नॉर्मल है या कोई समस्या?

दरअसल, ऐश्वर्या राय अपने बढ़ते वजन के कारण लंबे समय से ट्रोल हो रही हैं। बेटी अराध्या को जन्म देने के बाद यानी पोस्ट प्रेग्नेंसी उनका वजन बढ़ा। साल 2011 में ऐश्वर्या व अभिषेक माता-पिता बने थे। तब से ऐश्वर्या राय का वजन बढ़ने लगा। जब वो प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन में दिखीं तो फैंस ने बुरे कमेंट किए। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रेग्नेंसी के बाद वजन का बढ़ना नॉर्मल है या कोई समस्या?
Post Pregnancy Weight Gain : इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट बताती है कि बच्चे को जन्म देने के बाद लगभग आधी महिलाओं का वजन 5 किलोग्राम या उससे अधिक बढ़ जाता है और एक चौथाई महिलाओं का वजन 6 महीने के बाद 10 किलोग्राम या उससे अधिक होता है। बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं में वजन बढ़ने की समस्या नॉर्मल है। दरसअल, ये मुख्य रूप से हॉर्मनल बदलाव के कारण होता है। अगर बहुत अधिक वजन नहीं बढ़ा है तो उसे नॉर्मल ही माना जाता है। इसलिए इसको लेकर बहुत अधिक डरने की जरूरत नहीं है।

Read This- गंभीर बीमारी से जूझ रहीं ऐश्वर्या राय! लोगों ने कहा- अच्छा इसलिए अभिषेक से तलाक…

पोस्ट प्रेग्नेंसी इन बातों का जरूर रखें ख्याल | Post Pregnancy Weight Management Tips

मगर, यहां समझने वाली बात ये है कि वजन का अत्याधिक बढ़ना स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है। इसलिए पोस्ट प्रेग्नेंसी महिलाओं को वजन नियंत्रित रखने के लिए किसी चिकित्सक या डायटिशियन की मदद लेनी चाहिए ताकि वजन अचानक से बहुत अधिक ना बढ़े।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दिए गए तथ्य या कोट्स या कोई अन्य बात अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स व शोध रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस जानकारी का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना है। अगर आप गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

Hindi News / Health / Aishwarya Rai जिस ‘बीमारी’ को लेकर चर्चा में, Expert Tips से समझें वो नॉर्मल है या कोई गंभीर समस्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.