कोरोना संक्रमण का 90 मिनट में पता लगा लेगा यह मास्क, जानिए कैसे करता है ये काम
अधिकतर मौतें वैक्सीन नहीं लेने वालों कीयह स्टडी 1 फरवरी 2021 से 14 मई 2021 के बीच के आंकड़ों पर की गई थी। कुल में से 32,792 जवानों के वैक्सीन की एक ही डोज लगी थी और 67,673 पुलिसकर्मी दोनों डोज ले चुके थे। शेष बचे 17,059 जवानों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
जानिए कैसे मानव शरीर में निष्क्रिय रहने वाला CMV वायरस हो जाता है सक्रिय, यहां पढ़ें
स्टडी के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने में वैक्सीन प्रभावी है। वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में वैक्सीन लेने वालों में मौत का खतरा काफी कम है। वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोगों में 0.18% और दोनों डोज ले चुके लोगों में जोखिम 0.05% था।Web Title: After both doses of the vaccine, the risk of death is reduced by 95%