स्वास्थ्य

Vegetables For Diabetes: अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो अपनी डाइट में करे इन सब्जियों को शामिल, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

Vegetables For Diabetes: आज के समय में ज्यादातर लोग डायबिटीज बीमारी के शिकार हो रहे है। डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में आप कुछ सब्जियां का सेवन करके ब्लड शुगर को कंट्रोल रख सकते है।

Aug 06, 2022 / 02:32 pm

Roshni Jaiswal

Add these vegetables in your daily diet to control blood sugar

Vegetables For Diabetes: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से ज्यादातर लोग डायबिटीज बीमारी की समस्या से जूझ रहे है। डायबिटीज होने पर व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ब्लड शुगर बढ़ने पर डायबिटीज के मरीजों में मोटापा, बीपी, सूजन, आंखों की परेशानी, स्ट्रोक आदि का खतरा बढ़ता है। डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में पोषक तत्त्वों से भरपूर चीजों को शामिल करें जो डायबिटीज के लिए फायदेमंद होते है। लेकिन कुछ ऐसी भी सब्जियां है जिनको आप अपनी डाइट में शामिल करके ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकते है। तो आइए जानते है इन सब्जियों के बारे में
ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली सब्जी

1. ब्रोकली
ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए ब्रोकली का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। ब्रोकली में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम और विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करती है
यह भी पढ़ें

थाइम कई बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज, हार्ट को स्वस्थ रखने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने में होता है सहायक

2. भिंडी
ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए भिंडी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। भिंडी में स्टार्च नहीं होता और घुलनशील फाइबर पाया जाता है। इससे भिंडी आसानी से पच जाती है और जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।
3. पत्ता गोभी
ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए पत्ता गोभी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। पत्ता गोभी एक लो स्टार्च वाली सब्जी है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें

आलूबुखारा के जूस पीने के है कमाल के फायदे, सेहत से लेकर स्किन की समस्याओं को करता है दूर

4. करेला
ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए करेला का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। करेला में विटामिंस, फाइबर, मिनरल्‍स भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करते है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

Hindi News / Health / Vegetables For Diabetes: अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो अपनी डाइट में करे इन सब्जियों को शामिल, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.