script4300 लोगों ने सीखे जीवन बचाने के गुर | Patrika News
स्वास्थ्य

4300 लोगों ने सीखे जीवन बचाने के गुर

आपात स्थिति में हर सेकंड मायने रखता है।

बैंगलोरJul 24, 2024 / 07:18 pm

Nikhil Kumar

राष्ट्रीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) National Basic Life Support और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) cardiopulmonary resuscitation दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आइएपी) और वैदेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के 100 प्रशिक्षकों ने मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम के तहत एक साथ 4,300 लोगों को प्रशिक्षण दिया।
एम्बुलेंस चालक, नर्स, शिक्षक, यातायात पुलिस, अपराध शाखा के अधिकारी, आइटी पेशेवर आदि ने जीवन बचाने के गुर सीखे।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनाकर पृथ्वीराज ने कहा कि आपात स्थिति में हर सेकंड मायने रखता है। बीएलएस और सीपीआर कौशल कई लोगों की जिंदगी बचा सकती है। आइएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. वी. बसवराज ने कहा, स्वास्थ्य पेशेवरों, सरकारी एजेंसियों और जनता के साथ काम करके, हम लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।

Hindi News/ Health / 4300 लोगों ने सीखे जीवन बचाने के गुर

ट्रेंडिंग वीडियो