स्वास्थ्य

दूषित पानी पीने से 37 बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

चिकित्सकों के अनुसार सभी का उपचार जारी है। भर्ती में से पांच महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

बैंगलोरOct 26, 2024 / 09:58 am

Nikhil Kumar

-पांच महिलाओं की हालत गंभीर
Karnataka के धारवाड़ जिले के कलघटगी तालुक के मुत्तगी गांव में दूषित पानी Contaminated Water पीने से बच्चों और महिलाओं सहित 37 लोग बीमार पड़ गए। दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद सभी को तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार सभी का उपचार जारी है। भर्ती में से पांच महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

एक चिकित्सक ने कहा, प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दूषित पानी पीने के कारण सभी बीमार पड़े हैं।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि गांव में ओवरहेड टैंक Overhead Tank की सफाई इसके निर्माण के बाद से नहीं की गई है। टैंक करीब 10 वर्ष पुराना है। लोगों ने पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत कर्मचारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Hindi News / Health / दूषित पानी पीने से 37 बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.