गांव में पहले से बेहत स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की माने तो गांव में स्थिति पहले से बेहतर है। वहीं ग्रामीणों को भी सलाह दी गई है कि गर्म पानी पिएं, ज्यादा तले भुने खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। यह भी पढ़ें
सेमरिया नाले पर पुल नहीं, बच्चे स्कूल जाने उठाते हैं जोखिम, बाढ़ में बह न जाएं इसलिए आधी छुट्टी लेकर आ जाते हैं घर
पाइपलाइन फूटी, गंदे पानी सप्लाई से लोग पड़े बीमार
जब लोगों के बीमार होने का कारण जाना, तब पता चला कि कुछ दिनों से गांव की पाइपलाइन फूट गई है। पाइप फूटने से गंदा पानी नलों के माध्यम से घरों तक पहुंच रहा है। गंदे पानी के सेवन करने से ही लोग बीमार पड़े।फूटी पाइपलाइन को बनाने के दिए निर्देश
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एमके सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीणों में पेट दर्द की शिकायत मिली रही है, वह गंदे पानी पीने की वजह से है। हमने ग्राम पंचायत सिकोसा के सरपंच को जल्द फूटी पाइपलाइन को बनाने के निर्देश दिए है। यह भी पढ़ें