scriptहार्ट अटैक से बचना चाहते हैं? अपनाएं ये 10 आसान तरीके | Want to prevent a heart attack? Follow these 10 easy tips | Patrika News
स्वास्थ्य

हार्ट अटैक से बचना चाहते हैं? अपनाएं ये 10 आसान तरीके

Tips for Healthy Heart : आपकी जीवन शैली का आपके हृदय सहित आपके अंगों के स्वास्थ्य पर भी काफी असर होता है। आपका हृदय स्वास्थ्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा जीवन व्यतीत करते हैं।

Nov 14, 2023 / 09:20 am

Manoj Kumar

tips-for-healthy-heart.jpg

Tips for Healthy Heart

Tips for Healthy Heart : आपकी जीवन शैली का आपके हृदय सहित आपके अंगों के स्वास्थ्य पर भी काफी असर होता है। आपका हृदय स्वास्थ्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा जीवन व्यतीत करते हैं।
– एक स्वस्थ जीवन के लिए रोजाना कम से कम 5 बार ताजे फल व सब्जियां लें।

– डिनर टेबल से नमक की डिब्बी हटा दें। भोजन में एक्स्ट्रा नमक यानी अधिक सोडियम से हायपरटेंशन होता है। रोजाना 2400 मिलीग्राम से अधिक सोडियम न लें यानि दिन भर में सवा चम्मच नमक लें।
– दिल के लिए चलने की आदत फायदेमंद होगी। आप जितने कदम चलेंगे आपके हृदय का बैलेंस उतना अच्छा होगा।
– आप जितना ऊपर की ओर जाएंगे ब्लडप्रेशर उतना नीचे जाएगा। यानी स्वस्थ जीवन के लिए सीढीयां चढ़ें, लिफ्ट नहीं।
यह भी पढ़ें

सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान , लेकिन सीपीआर देने में बरतेें सावधानी, जानिए



– एक्सरसाइज की धीमी शुरुआत करें। सप्ताह में पांच बार 30 मिनट तक की गतिविधियां करें। इतना करने के लिए 15 मिनट के दो सेशन या 10 मिनट के तीन सेशन अलग अलग करें।
– भोजन करने के तुरंत बाद तो एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें। अगर मौसम गर्म है या उमस भरा है तो व्यायाम न करें। व्यायाम से पहले थोड़ा वार्म अप जरूर करें और एक्सरसाइज के बाद भी बॉडी को थोड़ा ठंडा होने दें।

यह भी पढ़ें

Shilajit Benefits : औषधीय गुणों से भरपूर है शिलाजीत, रात में सोने से पहले शिलाजीत में मिलाकर पी जाएं ये चीज



– दादा-दादी का अनुसरण करें। उनके द्वारा बताई गई सेन्सिबल डाइट लें। कम फैट वाली चीजें खाएं।
– अपना लिपिड प्रोफाईल, ब्लड शुगर लेवल व ब्लड प्रेशर नियमित रूप से जांच कराएं।
– 8 घंटे से कम सोने से आपको दिल की बीमारियां होने का खतरा हो सकता है।
– अधिक समय तक बैठे रहने से भी हृदय रोगों के होने का खतरा बढ़ सकता है।
डॉ. रमाकांत पांडा,
थोरेसिक सर्जन

Hindi News / Health / हार्ट अटैक से बचना चाहते हैं? अपनाएं ये 10 आसान तरीके

ट्रेंडिंग वीडियो