– दिल के लिए चलने की आदत फायदेमंद होगी। आप जितने कदम चलेंगे आपके हृदय का बैलेंस उतना अच्छा होगा।
– आप जितना ऊपर की ओर जाएंगे ब्लडप्रेशर उतना नीचे जाएगा। यानी स्वस्थ जीवन के लिए सीढीयां चढ़ें, लिफ्ट नहीं।
सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान , लेकिन सीपीआर देने में बरतेें सावधानी, जानिए
– एक्सरसाइज की धीमी शुरुआत करें। सप्ताह में पांच बार 30 मिनट तक की गतिविधियां करें। इतना करने के लिए 15 मिनट के दो सेशन या 10 मिनट के तीन सेशन अलग अलग करें।
– भोजन करने के तुरंत बाद तो एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें। अगर मौसम गर्म है या उमस भरा है तो व्यायाम न करें। व्यायाम से पहले थोड़ा वार्म अप जरूर करें और एक्सरसाइज के बाद भी बॉडी को थोड़ा ठंडा होने दें।
Shilajit Benefits : औषधीय गुणों से भरपूर है शिलाजीत, रात में सोने से पहले शिलाजीत में मिलाकर पी जाएं ये चीज
– दादा-दादी का अनुसरण करें। उनके द्वारा बताई गई सेन्सिबल डाइट लें। कम फैट वाली चीजें खाएं।
– अपना लिपिड प्रोफाईल, ब्लड शुगर लेवल व ब्लड प्रेशर नियमित रूप से जांच कराएं।
– 8 घंटे से कम सोने से आपको दिल की बीमारियां होने का खतरा हो सकता है।
– अधिक समय तक बैठे रहने से भी हृदय रोगों के होने का खतरा बढ़ सकता है।
डॉ. रमाकांत पांडा,
थोरेसिक सर्जन