मिली जानकारी के अनुसार शिवाबिगहा गांव निवासी युवक मोटरसाइ्किल से कहीं जा रहा था। इस दौरान उसने मास्क नहीं लगा रखा था। हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को रोका। युवक का आरोप है कि जैसे ही उसने गाड़ी रोकी पुलिसकर्मियों ने युवक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी।
इसके बाद युवक ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह से शिकायत की। विधायक ने इस गंभीर मामले की शिकायत डीजीपी व हुसैनाबाद एसडीपीओ से की थी। डीजीपी ने पलामू एसपी को कार्रवाई के लिए लिखा था।
घटना का संज्ञान लेते हुए पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को तीनों पुलिस के खिलाफ अविलंब निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं पीकेट प्रभारी रामबालक सोरेन पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर तीन जवान विकाश दुबे, विवेक पांडेय व हरिद्वार मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि दंगवार पुलिस पीकेट के खिलाफ पहले भी कई शिकायत मिली है। जिस पर जांच चल रही है। दंगवार पीकेट पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। उनका आरोप है कि आए दिन पुलिसकर्मी वसूली और इसी तरह लोगों पर ज्यादती करते हैं।