scriptलाफार्ज कंपनी जिले में लगाएगी सीमेंट कारखाना, 300 करोड़ का होगा निवेश | Lafarge company set up a cement plant in the district | Patrika News
हजारीबाग

लाफार्ज कंपनी जिले में लगाएगी सीमेंट कारखाना, 300 करोड़ का होगा निवेश

सीमेंट कारखाना लगने से करीब 2500 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

हजारीबागSep 10, 2016 / 04:52 pm

इन्द्रेश गुप्ता

Lafarge company, cement plant

Lafarge company, cement plant

हजारीबाग। हजारीबाग-कोडरमा में 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है। लाफार्ज कंपनी ने हजारीबाग-कोडरमा में एक सीमेंट कारखाना लगाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है। कंपनी का दावा है कि सीमेंट कारखाना लगने से करीब 2500 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

लाफार्ज कंपनी की ओर से दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 20 सितंबर को वह मुम्बई में स्टेज वन का एमओयू करने को तैयार है। सीएस को सौंपे गए प्रस्ताव में कंपनी ने सरकार से 75 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही पूंजी निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की है।

इस पर उद्योग विभाग ने सिंगल विंडो से प्रस्ताव पर विचार करने को कहा है। बता दें कि लाफार्ज कंपनी का एक प्लांट पहले से ही जमशेदपुर में है। वहीं झारखंड सरकार ने पिछले माह एसएसीसी सीमेंट कंपनी के साथ पिछले महीने ही एमओयू किया है।

Hindi News / Hazaribagh / लाफार्ज कंपनी जिले में लगाएगी सीमेंट कारखाना, 300 करोड़ का होगा निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो