हजारीबाग

जहरीली गैस की चपेट में आए 27 लोग, एक महिला की मौत

Hazaribagh News: पटना से पहुंची एनटीआरएफ टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर मोहम्मद कलाम ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस गैस का रिसाव हो रहा है…

हजारीबागMar 13, 2020 / 09:58 pm

Prateek

जहरीली गैस की चपेट में आए 27 लोग, एक महिला की मौत

जहरीली गैस की चपेट में आए 27 लोग, एक महिला की मौत

(रांची,हजारीबाग): झारखंड के हजारीबाग जिले में मल्लाह टोली स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में गुरुवार देर रात गैस रिसाव होने के कारण एक महिला की मौत गई जबकि 27 लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गैस रिसाव पर अंकुश लगाने की कोशिश की।

पटना से पहुंची एनटीआरएफ टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर मोहम्मद कलाम ने बताया कि जांच के बाद ही वे बता पाएंगे कि किस गैस का रिसाव हो रहा है। 20 सदस्यीय टीम पूरी फैक्ट्री में गैस के रिसाव में जुटी है। टीम में सीबीआरएन केमिकल, बायोलॉजिक रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर का पता लगाना है।

गैस रिसाव के कारण निधन होने वाली महिला की पहचान कंचन देवी के रूप में की गई है, वहीं घायलों में करण, केपी श्रीवास्तव, मो. स्वराज, राजू करण, मो. शाहिल खान, विशाल पासवान, नवल किशोर, वीरेंद्र शाहिनी, करण कुमार, पवन कुमार, तुलसी प्रसाद मेहता, कुणाल यादव, मो. युसुफ सबरा, रमजा फातमा, मानसी कुमारी, राहुल कुमार, रतन देवी, सुनीता देवी, सोनी शाहिनी, पूजा कुमारी, स्नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, नाजमा खातुन, संजू देवी, बॉबी कुमारी, लीलावती देवी और जीवनी देवी शामिल है।

Hindi News / Hazaribagh / जहरीली गैस की चपेट में आए 27 लोग, एक महिला की मौत

लेटेस्ट हजारीबाग न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.