scriptतो क्या दलदल ने निगल ली 110 से ज्यादा जिंदगियां, मासूम जानों का हत्यारा कौन? | What caused the stampede at Bhole Baba satsang in Hathras who is killer of innocent lives | Patrika News
हाथरस

तो क्या दलदल ने निगल ली 110 से ज्यादा जिंदगियां, मासूम जानों का हत्यारा कौन?

UP Hathras stampede: हाथरस के फुलरई गांव में मची भगदड़ में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हाे चुकी है। इन जिंदगियों का हत्यारा आखिर किसे ठहराया जाय? प्रशासन की लापरवाही, ज्यादा भीड़, सड़क किनारे फैला दलदल या कुछ और। आखिर कौन है इन बेकसूरों की मौत का जिम्मेदार?

हाथरसJul 03, 2024 / 02:50 am

Prateek Pandey

Hathras Stampede

Hathras Stampede

Hathras Stampede Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के पूर्व कर्मचारी से भोले बाबा बने संत के प्रवचन के बाद मौत आफत बनकर टूट पड़ी। प्रशासन ने 110 से ज्यादा जिंदगियों की लिखापढ़ी तो शुरू कर दी और शायद सभी मृतकों को मुआवजा भी दे दिया जाय। अब देखना ये है कि प्रशासन इन लोगों की मौत का ठीकरा किसके सर फोड़ता है। आइए जानते हैं क्या हो सकता है इतने बड़े हादसे का कारण।

जरूरत से ज्यादा भीड़

हादसे की बड़ी वजह जरूरत से ज्यादा भीड़ का इकट्ठा हो जाना हो सकता है। बाबा का सत्संग खत्म होने के बाद भारी भीड़ बाहर निकलने के लिए उमड़ पड़ी। इस अनियंत्रित में लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करने लगे। आलम ये हुआ कि लोग गिरकर दबना शुरू हो गए। इसी में बाबा के काफिले ने और अफरा- तफरी मचा दी।
यह भी पढ़ें

कौन है भोले बाबा, जिसके सत्संग में हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे के बाद से बाबा फरार!

बाबा के काफिले से बेकाबू हुई भीड़

सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकल रही भीड़ को एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोक दिया गया। अचानक से रास्ता रोक दिया गया तो भीड़ का दबाव बढ़ गया। इससे भीड़ के बीच भगदड़ मच गई।

सड़क के बगल दलदल भरा खेत

सत्संग स्थल से दूसरी ओर सड़क से कुछ ही दूरी पर खेत के पास किनारे पर भयंकर दलदल है। भगदड़ में लोग इस कीचड़ में गिरते चले गए और वहां फंसने से उनकी मौत हो गई। दरअसल, बारिश की वजह से वहां पानी भरा हुआ था। जिस वजह से लोग उसमें फंस गए और आगे नहीं बढ़ पाए।
यह भी पढ़ें

हाथरस में हुए सत्संग हादसे का वीडियो आया सामने, दर्दनाक मंजर देखकर आंखों से छलक जाएगा आंसू

प्रशासन की लापरवाही हो सकती है बड़ी वजह

हादसे में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। बाबा के सत्संग में क्षमता से ज्यादा भक्त इकट्ठा हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मची जो देखते ही देखते चीख पुकार में बदल गई। प्रशासनिक व्यवस्था लचर होने की वजह से भी भीड़ अनियंत्रित हो गई।

आपको बता दें कि घटना के बाद सत्संग के सभी आयोजक लापता हैं। सत्संग के आयोजकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हाथरस हादसे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है। उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है।”

Hindi News/ Hathras / तो क्या दलदल ने निगल ली 110 से ज्यादा जिंदगियां, मासूम जानों का हत्यारा कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो