हाथरस

सो रही हाथरस पुलिस! 11 मिनट में 60 किलो चांदी उठा ले गए चोर, CCTV से भी की छेड़छाड़

चोरी से पहले बदमाश ने चादर ओढ़ कर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया। और सीसीटीवी कैमरे के डेट और समय में भी चेंज कर दिया। घटना के कुछ देर बाद सीसीटीवी कैमरे की तारीख और समय ठीक हो गया। कुल मिलाकर 11 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरा बंद रहा।

हाथरसOct 25, 2023 / 03:28 pm

Prateek Pandey

बिसावर के चांदी कारोबारी के यहां बदमाशों ने लाखों रुपये की चांदी चोरी की है। भारी मात्रा में चांदी के अलावा नगदी भी चोरी की गई है।
बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की उसके बाद चांदी और नगदी पर हाथ साफ किया। पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड, एसओजी टीम बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। क्षेत्र में हुई लगातार दूसरी बड़ी चोरी से हड़कंप मच गया है।

इसके पहले आलू कारोबारी के यहां बदमाशों ने लाखों रुपए की चोरी की थी। पुलिस अभी तक इस मामले की जांच भी नहीं कर पाई है, तब तक बदमाशों ने पुलिस के सामने एक और समस्या रख दी। लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं।
11 मिनट में 60 किलो चांदी पार
23 अक्तूबर की रात बिसावर के चांदी कारोबारी संजय शर्मा के घर बदमाशों ने हमला बोल दिया। सीसीटीवी से छेड़छाड़ करने के बाद मात्र 11 मिनट में 60 किलो चांदी और 2,68,000 रुपए बदमाश ले जाने में सफल रहे।
चादर ओढ़ कर किया कैमरा ऑफ
चोरी से पहले बदमाश ने चादर ओढ़ कर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया। और सीसीटीवी कैमरे के डेट और समय में भी चेंज कर दिया। घटना के कुछ देर बाद सीसीटीवी कैमरे की तारीख और समय ठीक हो गया। कुल मिलाकर 11 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरा बंद रहा।

Hindi News / Hathras / सो रही हाथरस पुलिस! 11 मिनट में 60 किलो चांदी उठा ले गए चोर, CCTV से भी की छेड़छाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.